गेहूं का भाव कब बढ़ेगा। गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं।Gehu Ka Bhav Today। गेहूं मंडी भाव 2023
Gehu Ka Bhav: और साथियों सबसे बड़ा सवाल गेहूं का भाव कब बढ़ेगा। दोस्तों सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या गेहूं के भाव में तेजी बनी रहेगी क्या गेहूं का भाव बढ़ेगा या घटेगा। गेहूं का भाव आज का। गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं। इन्ही सब सवालों के जवाब हम जानेंगे।
गेहूं का सरकारी रेट से है ऊपर भाव:-
गेहूं का सरकारी रेट 2125 रुपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित कर रखा है जो 15 जून तक जारी रहेगा। ऐसे में इस समय एमएसपी रेट यानी मिमिमम समर्थन मूल्य से गेहूं की सरकारी रेट को पीछे छोड़ते हुए प्राइवेट तौर पर गेहूं की जबर्दस्त बिक्री और भाव बने हुए हैं।
दक्षिण भारत में लिवाली के चलते गेहूं में तेजी
गेहूं की आवक यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार सभी उत्पादक मंडियों में पहले की अपेक्षा घट गई है तथा दक्षिण भारत की चौतरफा लिवाली चलने से हाल ही में 120/130 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है, जिसके चलते बाजार यहां भी बढ़कर ठहर गए हैं। अब ज्यादा बढ़े भाव में स्टॉकिस्ट भी माल नहीं खरीदना चाहता है, क्योंकि कभी भी सरकार आगे चल कर अपना माल बेचने लगेगी
गेहूं का भाव क्या है| गेहूं का भाव 2023
इस समय गेहूं का भाव 2300/2340 रुपए में किसानों व कच्ची मंडियों के कारोबारियों के माल बिक रहे हैं, जिससे सरकारी धर्म कांटों पर आपूर्ति घट गई है। अत: बाजार एक बार घट सकता है। पिछले सप्ताह तक केंद्रीय पूल में 268 लाख मैट्रिक टन की खरीद हो चुकी थी, अभी ताजा अनुमान नहीं आ रहा है, जबकि सरकार का खरीद लक्ष्य 341.50 लाख मैट्रिक टन का है। लॉरेंस रोड पर भी गेहूं के भाव 2500/2510 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं।
गेहूं का भाव कब बढ़ेगा | गेहूं में तेजी कब आयेगी।
इन सभी परिस्थितियां गत वर्ष वाली तेजी गेहूं में नहीं आने देंगी, लेकिन अभी उत्पादक मंडियों में आवक टूट जाने से 25/50 की और तेजी लग रही है। इसलिए किसान साथी और व्यापारी भाई रिपोर्ट के मुताबिक बेच या रोक सकते है।
ये भी पढ़ें 👉सोना घर पर रखने की नई लिमिट जारी देखे कीतना सोना रख सकते है अपने पास
गेहूं का भाव आज का राजस्थान
राजस्थान की जयपुर मंडी में गेहूं का भाव 2300 से 2520 रुपए प्रति क्विंटल क्वॉलिटी के हिसाब से कारोबार कर रहे हैं। गंगानगर मंडी में गेहूं का भाव 2315 रुपए , जोधपुर मंडी में – 2370 रुपए प्रति क्विंटल एवम् उदयपुर गेहूँ मिल डिलीवरी 2325 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा। राजस्थान में ओसत रेट की बात करें तो इस समय 2250 से 2350 के आसपास चल रहे हैं।
गेहूं का भाव उतर प्रदेश
इस समय यूपी की अलग अलग मंडियो में गेहूं का भाव अलग अलग है बरेली मंडी में गेहूं का भाव 2425 रूपए प्रति कुंटल, लखनऊ मंडी में 2550 रूपए प्रति कुंटल, गोरखपुर मंडी में 2500 रूपए प्रति कुंटल तक बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें 👉तेल भाव: सीबीओटी में मजबूती और खाद्य तेलों के भाव में उठाव से सोया ऑयल और सरसों तेल का भाव मे मामूली उठाव
गेहूं का भाव हरियाणा
हरियाणा की रोहतक मंडी में गेहूं का भाव 2335 रूपए प्रति क्विंटल, भिवानी मंडी में 2270 रूपए प्रति क्विंटल, होडल मंडी में 2270 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। सिरसा मंडी में 2235 रूपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं।
गेहूं का भाव मध्य प्रदेश
MP की इंदौर मंडी में गेहूं लोकवन का भाव 2400/2450 रू, गेहूँ पुराना – 2450 रुपए, गेहूँ सुपर – 2750 रूपए प्रति क्विंटल ,नीमच मंडी में गेहूं मिल क्वॉलिटी 2000/2250 रू, गेहूँ बेस्ट टुकड़ी – 2250/2750 रू,गेहूँ मालवराज का भाव 2250 रूपए प्रति क्विंटल तक, अशोकनगर मंडी में गेहूं का भाव 2150 से 3700 रूपए प्रति क्विंटल क्वॉलिटी के अनुसार चल रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गेहूं में तेजी का माहौल
यूक्रेन और रूस के युद्ध जारी रहने के चलते यूरोपियन यूनियन समेत पश्चिमी देशों में गेहूं की मांग लगातार बढ़ रही है क्योंकि युग के चलते काला सागर से व्यापार में बाधा आ रही है क्योंकि रूस और यूक्रेन गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक देश है इसलिए भारतीय उपमहाद्वीप से गेहूं की मांग बढ़ी है जिसके चलते गेहूं के भाव लगातार तेज हो रही है यदि ऐसी ही मांग बढ़ती रही तो गेहूं के भाव में तेजी का माहौल बना रहेगा।
ये भी पढ़ें👉 गेहूं का भाव यहां से जाकर चेक करें
ये भी पढ़ें👉फ्री बीज योजना. के तहत सरकार देगी 23 लाख किसानों को फ्री में देगी
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें