यह गेहूं की वैरायटी जो देगी 75 क्विंटल से भी अधिक पैदावार जानें गेहूं की उन्नत किस्में
साथियों इस समय गेहूं की बुवाई का समय काफ़ी नजदीक है । इसी कारण गेहूं की वैरायटी जो अच्छा उत्पादन दे की जानकारी होना अति आवश्यक है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गेहूं की बेस्ट वैरायटी के बारे में बताएंगे जो पिछले कुछ सालों से अच्छा उत्पादन दे रही है।
अधिक उत्पादन देने वाली गेहूं की वैरायटी । गेहूं की बेस्ट वैरायटी
साथियों देशभर के अधिकतर राज्यों में गेहूं की खेती की जाती है, इसलिए अच्छे उत्पादन के लिए गेहूं की अच्छी किस्म का बीज होना अच्छे किस्म के बीज की बुवाई करना जरूरी है। किसी भी फसल का उत्पादन अधिक तभी होता है जब उसके बीज की क्वालिटी अच्छी है। आज आपको अधिक पैदावार देने वाली वैरायटी 75 क्विंटल तक की पैदावार देती है।
गेहूं पूसा तेजस वैरायटी
वर्तमान समय में तैयार की गई वैरायटी है। यह वर्ष 2019 से मार्केट में आई है और खेतों में बिजाई होनी शुरू हुई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कृषि विश्वविद्यालय में प्रयोग किया गया जिसमें पूछा तेजस ने 75 क्विंटल की औसत दी जिसके बाद यह किसानों को उपलब्ध करवाई जाने लगी। इस किस्म को तैयार होने में ज्यादा अधिक समय नहीं लगता यह 110 से 15 दिनों में तैयार होती है। इस वैरायटी को पानी की ज्यादा अधिक आवश्यकता नहीं होती।
गेहूं की श्री राम 11 बेस्ट वैरायटी
हाल ही में तैयार की गई श्री राम 11 वैरायटी को श्री राम फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स गेहूं विश्वविज्ञात वैज्ञानिकों के द्वारा इसे तैयार करा गया है। यू हैव वैरायटी पचेटी विजय के लिए काफी कामयाब वैरायटी है। पछेती बिजाई के लिए इस बेस्ट वैरायटी माना जाता है। इसके पकाने का समय 3 महीने के करीब है। इस वैरायटी का गेहूं का दाना का भी चमकदार होता है। देश के कई राज्यों में इसको बोया जा सकता है जहां गेहूं की बिजाई हो। मध्य प्रदेश के किसानों के द्वारा इस वैरायटी को बेस्ट वैरायटी बताया गया है।
ये भी पढ़ें👉अब 300 रूपए सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार ने बढ़ाई गैस सिलेंडर की सब्सिडी
ये भी पढ़ें👉1509 धान भाव एवम् शरबती धान का भाव आने वाले दिनों में कैसा रहेगा जानें तेजी मंदी रिपोर्ट
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👇👉 यहां क्लिक करके जुड़े