गेहूं का स्टाॅक बीते 8 साल के निचले स्तर पर, परंतु केंद्र सरकार द्वारा कम खरीद का लक्ष्य जानें पुरी जानकारी क्या है?
Wheat puchase 2024: बीते 8 सालों में गेहूं का स्टॉक FCI के गोदामों में अपने निचले स्तर तक पहुंच गया, हालांकि पिछले 2 सालों में उत्पादन भी कम रहा है। हालांकि इस विपणन वर्ष 2024 में गेहूं का उत्पादन अपने रिकार्ड स्तर पर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि इस बार अच्छी मानसून एवम् मौसम गेहूं के अनुकूल रहा है। इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इस साल गेहूं की खरीद कम करने वाली है।
साल 2024 में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन के बीच गेहूं ख़रीद का टारगेट बीते साल की बजाय घटा दिया गया है, , रबी सीजन 2024-25 हेतू सरकार द्वारा गेहूं खरीद का लक्ष्य 3 लाख करोड़ से 3.2 करोड टन तक तय की गई है। हाल ही में खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि बीते साल की बजाय गेहूं की खरीद का अनुमान कम रहेगा।
हाल ही में कृषि विभाग द्वारा कहा गया है जुलाई जून 2023-24 के बीच 11.4 से 11.5 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 में 4.4 करोड़ टन एवम् साल 2023 हेतू 3.5 करोड़ टन का लक्ष्य रखा गया। परंतु पिछले साल सरकार सिर्फ 2.62 करोड़ टन ही खरीद कर पाई थी।
हाल ही में हुई केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा की अध्यक्षता में राज्य के खाद्य सचिव से विचार विमर्श के बाद गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस दौरान रबी मार्केटिंग सीजन 2024- 25 के दौरान गेहूं खरीद का अनुमान 3.2 करोड़ टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके अलावा कृषि मंत्रालय द्वारा चावल के मामले में धान खरीद का लक्षण 90 लाख टन से एक करोड़ टन तक निर्धारित किया गया है, वही मोटे अनाज की खरीद हेतु 6 लाख टन खरीद का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक वर्ष गेहूं की एमएसपी रेट (Wheat MSP Rate) पर खरीद सरकार द्वारा अप्रैल से मार्च के बीच की जाती है। हालांकि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद राज्य में आवक के अनुसार अनुमति दी गई है, जिसके चलते इस बार कई राज्य मार्च में गेहूं की खरीद करने जा रही है, ताकि गेहूं खरीद के सरकारी स्टॉक की पूर्ति की जा सके।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉Gold Price Today : शादी में मांग के चलते सोने के रेट में आई तेजी, जानें 10 ग्राम सोना एवम् चांदी की कीमत क्या है
ये भी पढ़ें 👉Rajasthan weather Today: जयपुर, भरतपुर, टोंक सहित 15 जिलों मै बारिश एवम् ओलावृष्टि , जानें राजस्थान का मौसम