गेहूं साप्ताहिक समीक्षा: बीते सप्ताह गेहूं में 50 से 150 रुपए की मजबूती जाने कितनी टिकाऊ
गेहूं सप्ताहिक समीक्षा : पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ-2525/2600 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2500/2600 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख रहा ।
गेहूँ सप्ताहिक समीक्षा :-
उत्तरप्रदेश की अधिकांश मंडियों में भाव मजबूत रहे, गोरखपुर,शाजहांपुर मंडी में भाव 30 रूपए से मजबूत रहे,*
महाराष्ट्र के मुंबई में बाजार के भाव इस सप्ताह 50 रूपए से मजबूत हुए, महाराष्ट्र के अन्य बाज़ारो में भी अच्छी तेजी देखने को मिली
वेस्ट बंगाल की कोलकाता में बाजार के भाव 80 रूपए से तेज हुए, कोलकाता में गेहूं समेत, आटा, मैदा एवं सूजी के भाव भी 50 से 120 रूपए तक मजबूत हुए है।
महीनो भर की स्थिरता के बाद बैंगलोर के बाजार में दिखी चाल,इस सप्ताह बैंगलोर के बाज़ारों में 40 रूपए की तेजी दर्ज की गई है।
गेहूं की बोआई अब तक कुल 331 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है।
मध्यप्रदेश में फसल की स्थिति काफी बेहतर बताई जा रही,
सीहोर, असाती एवं कालापीपल मंडी के पास फसल की स्थिति काफी बेहतर बताई जा रही ,किसान एवं व्यापारियों का यह भी मानना है की मध्यप्रदेश में गेहूं की आवक 5 फरवरी से छूट पुट शुरू हो जानी चाहिए
उत्तरप्रदेश में 3 दिन से बारिश होने के कारण, जिन किसानो ने फसल सबसे पहले लगाया था, उनको गेहूं पीला पड़ने का डर सत्ता रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गेहूं का हाल
यूरोपीय व्यापारियों ने कहा की ताइवान फ्लौर मिलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक निविदा में संयुक्त राज्य अमेरिका से अनुमानित 82,975 मीट्रिक टन मिलिंग गेहूं खरीदा।व्यापारियों ने कहा की जॉर्डन के राज्य अनाज खरीदार ने गुरुवार को एक अंतर्राष्ट्रीय निविदा में वैकल्पिक मूल्य से प्राप्त होने वाले लगभग 120,000 मीट्रिक टन हार्ड मिलिंग गेहूं ख़रीदा।
उत्तरप्रदेश में इस सप्ताह मैदा, आटा और सूजी के भाव 100 रूपए से भी अधिक मजबूत हुए है।चक्की प्लांट एवं कुछ फ्लौर मिलर्स बाजार में लेवाली कर रहे है, देश में चौतरफा तेजी का माहौल बना हुवा है।
विभागीय अधिकारियों के बयान
1. भारतीय खाद्य निगम के अधक्ष्य अशोक कुमार मीणा ने संवाददाताओं को बतया कि 1 जनवरी तक देश के सरकारी गोदाम में गेहूं का स्टॉक घटकर 16.47 मिलियन मीट्रिक टन रह गया है।
2. खाद्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उच्च कवरेज और मौसम कि स्थिति सामान्य रहने पर चालू फसल वर्ष 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 114 मिलियन टन के नए रिकॉर्ड को छूने कि उम्मीद है।
सरकार जब तक दखल नहीं देगी, तब यह तेजी का लय रुकने वाला नहीं
गेहूं में अब सतर्कता से काम करना जरुरी यदि सरकार मकर संक्रांत तक कुछ नहीं करती तो गेहूं में वो भाव दुबारा देखने को मिलेंगे जहा से इस सीजन में गिरावट बनी थी
पिछले साल इसी समय गेहूं, आटा, मैदा, सूजी और चोकर के भाव ऐसी ही तेजी बनी थी फिर सरकार द्वारा कदम उठाते ही भाव 4 दिन में सब पानी हो गए थे
दिल्ली गेहूं 2620 के उप्पर एक दिन भी टिकता है तो, जल्द ही 2750 के भाव भी देखने को मिलेंगे
1. FCI के 29 टेंडर में कुल 4,00,000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी
2. गेहूं का अगला टेंडर 10 जनवरी को होगा।
ये भी पढ़ें👉मध्य प्रदेश के भोपाल, शहडोल एवम् नर्मदा परम में आज से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव जाने मौसम का हाल
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👇👉 यहां क्लिक करके जुड़े