गेहूं के भाव में तेजी जारी, गेहूं का एमएसपी रेट पर खरीद का आंकड़ा 259 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। गेहूं का भाव कब बढ़ेगा।
Gehu Ka Bhav नमस्कार साथियों गेहूं के भाव में तेजी जारी है और भविष्य में भी रिपोर्ट के मुताबिक गेहूं के भाव में तेजी की संभावना जताई गई है। वही ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार गेहूं की सरकारी खरीद एमएसपी रेट पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। आज हम जानेंगे गेहूं का एमएसपी रेट क्या है गेहूं का भाव कब बढ़ेगा गेहूं के भाव किस प्रकार से चल रहे हैं क्या गेहूं के भाव में तेजी आएगी आदि सवालों के जवाब आपके सामने लेकर आए हैं चलिए बगैर समय को जानते हैं आज की गेहूं मंडी रिपोर्ट।
गेहूं का भाव क्या है?
स्टॉकिस्टों की जबर्दस्त लेवाली के चलते बीते सप्ताह से गेहूं की उपलब्धता सरकारी धर्मकंटो पर बढ़ गई है। उत्पादक मंडियों में बीते 4 दिनों से गेहूं के भाव 70 से ₹80 प्रति क्विंटल वहीं दिल्ली में गेहूं के भाव तकरीबन ₹75 प्रति क्विंटल तक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं लेकिन बीते एक-दो दिन से फिर से आवाज बढ़ने के चलते गेहूं के भाव में कुछ स्थानों पर 20 से ₹30 घटे हैं जबकि कुछ स्थानों पर बढ़ोतरी भी रही। यहां गेहूं के भाव 2340 से 2350 रुपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं।
गेहूं के भाव में तेजी जारी रहेगी | गेहूं का भाव कब बढ़ेगा
राजस्थान हरियाणा एवम् उत्तर प्रदेश से लॉरेंस रोड, नरेला एवम् नज़फगढ़ में गेहूं की आवक बढ़ी है। रोलर फ्लोर मिल में भी स्टॉक की कमी के चलते प्रोडक्ट नहीं बिक रहे एवम् मिलिंग ऊपर बैठ रहे हैं। उधर हरियाणा एवम् प्रदेश एवं राजस्थान की मंडियों में गेहूं के भाव 2300 से 2350 प्रति क्विंटल तक बोले जाने लगे हैं इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कहा जा सकता है कि गेहूं में तेजी अभी भी जारी रहेगी।
गेहूं की सरकारी खरीद का आंकड़ा बढ़ा
चालु विपणन सीज़न 2023-24 में 15 मई तक मिले आंकड़ों के मुताबिक गेहूं के एमएसपी रेट पर खरीद बढ़कर 260 लाख को पार कर गई। इस दौरान केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार देशभर में 21 लाख किसानों ने 56.03 लाख करोड़ रुपए का गेहूं बेचा है एवं सरकार ने खरीद की है।
खाद्य निगम एवं एफसीआई के अनुसार गेहूं अभी तक कुल खरीद पंजाब में सबसे ज्यादा 120 लाख टन मध्यप्रदेश में 69 लाख टन हरियाणा में 63 लाख टन एवं राजस्थान में 3.05 लाख और उत्तर प्रदेश में 1.92 लाख टन की न्युनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हुई है
चालु रबी सीजन 2023-24 में केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का लक्ष्य 341.50 लाख टन का तय कर रखा है, परंतु जिस तरह से मंडियों में गेहूं दैनिक आवक कम होने लगी है. उसे देखते हुए एमएसपी पर खरीद 280 लाख टन से भी कम रहने की आशंका है।
गेहूं का एमएसपी रेट पर खरीद के आंकड़े जारी
भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के अनुसार पिछले रबी विपणन सीजन 2022-23 के दौरान देशभर के राज्यों से एमएसपी पर केवल 187.92 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2023-234 के लिए गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ाकर 2, 125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि रबी विपणन सीजन 2022-23 में एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था।
कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2022-23 में देश में गेहूं का उत्पादन 11.21 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले साल 10.77 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं के ताजा मंडी भाव यहां देखें
ये भी पढ़ें 👉Chana Ka Bhav आज का चने का भाव किस प्रकार बीका जाने डालर चना और देसी चना भाव।
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
निस्कर्ष:- गेहूं का भाव आज का: साथियों आज हमने बताया कि गेहूं के भाव में तेजी जारी और एमएसपी रेट पर गेहूं की खरीद के आंकड़े बताए। गेहूं मंडी भाव के साथ साथ, सरसों चना वायदा बाजार भाव एवम् अन्य सभी फसलों के भाव सांझा करते हैं अतः एक बार वैबसाइट पर चेक जरुर करे। व्यापार अपने विवेक से करें।