Wheat MSP Rate: किसानों को प्रदेश सरकार ने दिया तोहफा गेहूं पर बोनस के साथ 2400 रुपए में खरीद का ऐलान जानें
Mp Wheat MSP Rate 2024 news: किसान भाइयों इस समय गेहूं की एमएसपी रेट (Wheat MSP purchase) 2024 हेतू खरीद करने पर सरकार ने 125 रुपए बोनस देने का ऐलान कर दिया है, यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य से 125 रुपए अधिक पर खरीद करने जा रही है। इससे प्रदेश सरकार पर 30 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा, चलिए जानते है गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024- 25 में क्या है, एवम् सरकार कितने रुपए में गेहूं की खरीद करने जा रही है।
Mp Wheat MSP Rate bonus। 2400 रुपए में गेहूं की खरीद
किसान भाइयों इस समय गेहूं की कटाई का कार्य एमपी में प्रगति पर है, एवम् मंडियो में गेहूं की आवक जबर्दस्त आने लगी है। वही इस समय प्राइवेट मंडियों में बोली एमएसपी रेट से अधिक लग रही है, ऐसे में स्टॉक को भरने हेतु सरकार के पास अधिक कीमत में बिक रही गेहूं से पुरा न होने का अंदेशा है, ऐसे में सरकार ने एमएसपी रेट के अलावा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान कर दिया है ताकी प्रदेश के स्टॉक सीमा को पुरा किया जा सके।
गेहूं पर 125 रुपए देगी बोनस
इसी कड़ी में हाल ही मै मध्य प्रदेश सरकार ने 125 रुपए बोनस की घोषणा केबिनेट की बैठक के बाद की गई है, Mp wheat MSP Rate सरकार अब बोनस के साथ प्रति क्विंटल गेहूं की उपार्जित हेतु 2400 रूपए प्रति क्विंटल पर खरीद करेगी। इसके बारे में agrilture department MP द्वारा सोशल मीडिया x पर जानकारी दी।
ये हैं गेहूं का एमएसपी रेट 2024
सरकार की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश सरकार किसानों से गेहूं की खरीद 2400 रूपए प्रति क्विंटल पर करेगी, आपको बता दें कि विपणन वर्ष 2024-25 हेतु केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपए निर्धारित किया है, इससे पहले अन्य राज्य राजस्थान एवम् छत्तीसगढ़ द्वारा पहले ही msp rate पर बोनस देने का ऐलान किया जा चुका है। इसके साथ साथ उतर प्रदेश सरकार ने भी गेहूं की कीमतों में इज़ाफा करने का निर्णय लिया है।
गेहूं उपार्जन हेतु एमपी केबिनेट का फैंसला
मध्य प्रदेश सरकार की केबिनेट बैठक के बाद डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु रबी सीजन 2024-25 में गेहूं की खरीद पर 125 रूपए का बोनस दिया गया है, प्रदेश सरकार ने बैठक में बोनस हेतु तकरीबन 30 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट भी जारी किया है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 मध्य प्रदेश अनाज मंडी का भाव