Wheat MSP Rate 2024: गेहूं की फसल आने में अभी समय है ऐसे में गेहूं सीजन पर क्या भाव रहेंगे एवं सरकार गेहूं एमएसपी रेट पर खरीद करेगी या व्यापारियों एवं मंदिरों में खरीदी पर निर्भर करेगा इसके बारे में आज हम विस्तृत रूप से जानकारी साझा करेंगे,
Wheat MSP Rate 2024 में बढ़ोतरी की खबर के बीच क्या रहेगा गेहूं भाव
बीते दिनों गेहूं एमएसपी रेट 2024 को लेकर खबरे आई थीं की इस बार गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल Wheat MSP Rate 2024 में रख सकती है यानि 500 से ऊपर बोनस दे सकती है। इस बात को लेकर व्यापारियों एवम् किसानों में काफ़ी उत्सुकता दिखाई दे रही है, वही व्यापारी भाई काफी असमंजस में भी है तो चलिए जानते हैं…
गेहूं की बुवाई में आई पैदावार कम का अंदेशा
रबी सीजन 2024 में इस वर्ष गेहूं की बुवाई का रकबा 4.04 फीसदी की कमी आई है, इस सीज़न तक कृषि विभाग के अनुसार 324.58 लाख हैक्टेयर की बजाय 320.54 लाख हैक्टेयर में हुई है। लाजमी है इसका असर गेहूं उत्पादन पर भी देखने को मिलेगा। कृषि मंत्रालय के अनुसार साल 2022-23 में गेहूं का उत्पादन 110.55 लाख मेट्रिक टन था जो इस साल 114 लाख मेट्रिक टन को क्रॉस कर सकता है।
गेहूं के बफर स्टॉक में आई कमी (Wheat price 2024)
इस वर्ष गेहूं का स्टॉक 16 साल में सबसे कम बताया जा रहा है, आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल तक 7.46 मिलियन टन का पैमाना तय किया गया है, वही इसके मुकाबले अभी तक 8.35 मिलियन टन का गेहूं बफर स्टॉक बचा हुआ है, जोकि बफर स्टॉक से थोड़ा ज्यादा है, हालांकि सरकार देश के सरकारी गोदामों में घटे स्टाक को लेकर चिंतित एवम सजग दिखाईं दे रही है।
साल 2022-23 में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन के बावजूद सरकारी एजेंसी खरीद के आंकड़ों में पीछे रह गई थी एवम् सिर्फ 26.2 मिलियन टन ही सरकारी खरीद कर पाई, वहीं 2021-22 में 107.73 मिलियन टन उत्पादन के मुक़ाबले में सिर्फ 18.79 मिलियन टन की खरीद कर पाई थी।
सीजन में wheat MSP Rate 2024 एवम् गेहूं मंडी भाव क्या रहेगा
Wheat MSP Rate 2024 गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बीते वर्ष की तुलना में 7 फीसदी की वृद्धि की गई है, जहा बीते वर्ष wheat MSP Rate 2125 रूपए प्रति क्विंटल था बढ़कर 2275 रूपए एमएसपी रेट कर दिया गया है। वही खबरों के अनुसार बफर स्टॉक बढ़ाने हेतु सरकार 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का एमएसपी रेट कर सकती है।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारी जीत एवम् आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गेहूं के एमएसपी में बढ़ोतरी कर सकती है, क्योंकी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में गेहूं 2700 रुपए करने का ऐलान किया गया था। यानी सरकार wheat Msp rate 2024 में 575 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी कर सकती है।
गेहूं का भाव 2024 में क्या रहेगा
वही मंडियों में गेहूं का रेट इन हालातों को देखते हुए गेहूं एमएसपी के करीब रहने का अनुमान लगाया जा सकता है। इस समय गेहूं का भाव अधिकतर मंडियो में 2500 से 3000 अधिकतम बिक रहा है, यानि गेहूं का न्यूनतम रेट 2450 एवम् अधिकतम भाव 2900 के करीब रहने का अनुमान लगाया जा सकता है । यदि एमएसपी में बढ़ोतरी होती है तो गेहूं के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहने का अनुमान है।
व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें👉Jio, एयरटेल को टक्कर देने के लिए आ गया पतंजलि का सिम कार्ड, 1 साल मिलेगा सबकुछ फ्री
ये भी पढ़ें👉 ट्रैक्टर रोटावेटर सब्सिडी योजना के तहत 50 फीसदी सब्सिडी का यदि नहीं मिला लाभ, तो आज ही करे आवेदन
ये भी पढ़ें👉अमरूद की खेती की जानकारी, इस आधुनिक तकनीक से सालाना कमाए करें 8 से 10 लाख रुपए
Conclusion:- wheat MSP Rate 2024: किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है । Wheat MSP Rate 2024
ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी wheat MSP Rate 2024 आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।