Wheat MSP Rate 2024: गेहूं एमएसपी रेट पर बेचने से पहले जानें ये रहेगें नियम एवम् शर्ते, जानें पुरी प्रक्रिया।
Wheat MSP Rate 2024 purchase Date: गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रबी विपणन वर्ष 2204 हेतू खरीद के लिए इस समय पंजीकरण का कार्य शुरू हो चुका है एवम् गेहूं खरीदी के कार्य भी 1 मार्च 2024 को कर दिए जायेंगे, इस बार बीते साल की बजाय जल्दी wheat msp rate पर खरीदी शुरु की जा रही है, क्योंकि एमपी की अनेक मंडियो में गेहूं की आवक होने लगी है, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं, चलिए जानते है….
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
Wheat MSP Rate 2024 । गेंहू एमएसपी में 125 रूपए की बढ़ोतरी
किसान साथियों इस बार साल 2024-25 हेतु गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रू से बढ़ाकर 2275 रुपए प्रति क्विंटल तक कर दिया है यानी बीते साल की बजाय 7 फीसदी यानी 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक रहेगा, इसके लिए इस समय रजिस्ट्रेशन कार्य प्रगति पर है, इसके अलावा भी इस बार सरकार गेहूं पर बोनस भी आगामी दिनों में दे सकती हैं, वही मंडियो में इस समय लोकवान गेहूं का ओसत मूल्य 2800 से 3070 रूपए, गेहूं मालवराज रेट 2300 से 2350 रुपए, गेहूं पूर्णा का रेट 2400 से 2670 रुपए तक बिक रहा है, यानी गेहूं की इन वैरायटी का मूल्य Wheat MSP Rate 2024 से अधिक चल रहा है, किसान साथी जाकर पंजीयन का कार्य कर सकते है।
गेंहू की समर्थन मूल्य पर खरीद इस तारीख से होगी शुरु
Wheat MSP Rate 2024 । गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट पर खरीद का कार्य 25 मार्च से करने का निर्णय किया गया है, वही चना की एमएसपी रेट पर खरीद हेतु पंजीकरण का कार्य 20 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा, गेहूं का पंजीकरण कार्य पहले से ही शुरु कर दिया गया था, जो 1 मार्च तक चलेगा, इसके लिए इस समय किसानों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा है क्योंकि पटवारी समय पर गिरदावरी नहीं कर रहे, इसके अलावा भी पोर्टल में तकनीकी रूप से खराबी भी परेशानी का सबब बना हुआ है।
Wheat MSP Rate पर खरीद की ये रहेंगी प्रक्रिया
किसानो को गेहूं एमएसपी रेट पर बेचने हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार Sms प्रक्रिया के द्वारा खरीद की जाती थी, यानी किसान को sms प्राप्ति के अनुसार निर्धारित तारीख के अनुसार ही फसल बेचने हेतु जाना पड़ता था, जिसके कारण फसल बेचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, इसी को ध्यान में रखते हुए अब बड़ा बदलाव कर दिया है, यानी इस प्रक्रिया से किसानो को एमएसपी रेट पर फसल बेचने हेतु नहीं गुजरना पड़ेगा। इसके लिए किसान अब सीधे पोर्टल पर अपने आप नजदीकी उपार्जन केन्द्र, तिथि और स्लॉट आदि का चयन कर सकते हैं।
किसान साथियों को wheat MSP Rate पर बेचने से पहले उनको पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है, इसके साथ साथ किसान साथी अपना आधार नंबर से बैंक खाता एवम् मोबाइल नंबर भी जोड़ना भी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलों में इसके बारे में किसानो को जागरूक किया जाय, जहां किसान साथी पोस्ट ऑफिस में जाकर बायोमैट्रिक एवम् आधार लिंक आसानी से कर सके। इसी दौरान यानी पंजीकरण के साथ ही 1 रुपए का ट्रांजेक्शन प्रक्रिया भी अनिवार्य की गई है ताकी पंजीकरण प्रक्रिया कंफर्म की जा सके।
आधार नंबर ऑथेंटिकेशन होगा जरुरी
गेहूं फसल रबी सीजन 2024 सरकारी रेट पर बेचने हेतू किसानों को पंजीकरण प्रक्रिया में आधार नंबर का वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य कर दिया है, किसान साथी आधार वेरिफिकेशन करते समय उन्हें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जारी होगा जो बायोमैट्रिक मशीन से वेरिफाई किया जाएगा। पंजीयन केवल उन्हीं किसानों का हो सकेगा जिनका भू अभिलेख के खाते एवम् खसरे में दर्ज नाम का मिलन आधार में दर्ज नाम से हो जाएगा। यदि इसमें समस्या आती हैं तब किसानों को तहसील कार्यालय में जाकर वेरिफाई करवाना होगा।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
सरसों मंडी भाव ग्रुप 👉 यहां क्लिक करें
धान गेहूं सोया कपास भाव👉 यहां क्लिक करें
योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👇
चना एमएसपी रेट 5440 रुपए प्रति क्विंटल सरकार करेगी खरीद, 1.39 लाख टन की खरीद 2024
नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से कल से बारिश, जानें राजस्थान का अगले 7 दिन का मौसम कैसा रहेगा
Conclusion:- wheat MSP Rate 2024 Date : किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है
Wheat MSP Rate 2024: ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।