Wheat MSP purchase: गेहूं की मंडियो में सरकारी खरीद कल से,72 घंटे में करेगी भुगतान
Rabi crops wheat MSP purchase 2024-25: किसान भाइयों गेहूं की मंडियो में एमएसपी रेट पर खरीद कल यानी 1 अप्रैल से शुरू करने जा रही है, वही गेहूं मूल्य का भुगतान खरीद के 72 घंटे में करने का फैसला किया गया है, आपको बता दें कि इस समय रबी सीजन की प्रमुख कृषि अनाज गेहूं, सरसों एवम् चना की कटाई का काम शुरू हो गया है, कई राज्यों द्वारा साल 2024 हेतु गेहूं MSP Rate पर खरीद करने जा रही है। खरीद के बाद उनके खाते में डायरेक्ट भुगतान भी करने जा रही है। दुसरी ओर गेहूं के उत्पादन में बंपर होने का भी अनुमान है।
Wheat MSP purchase। गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू
बात करें भाव की तो बीते 2 सालों में गेहूं की रेट में लगातार तेजी देखने को मिली है एवं बहुत तकरीबन 3000 के आसपास पहुंच गए थे, वही अब उपज मण्डी में गेहूं का भाव तकरीबन 2600 से 2800 रूपए प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं। ऐसे भाव देखकर किसान भी अपनी फसल को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।
वहीं केंद्र सरकार ने हाल ही में बड़ा निर्णय लिया था जिसके तहत जमाखोरी एवं सट्टेबाजारी को रोकने हेतु सभी केंद्र शासित प्रदेशों एवं राज्यों के व्यापारियों थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेताओं एवं बड़ी कंपनियों के चैन खुदरा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को अपनी स्टॉक की स्थिति 1 अप्रैल 2024 से पोर्टल पर रजिस्टर करवाना अति आवश्यक कर दिया गया था, ताकि महंगाई एवं आटा के बढ़ती कीमतों को रोका जा सके जिससे जमाखोरी भी रोकी जा सके ताकि आम लोगों को कम दामों में आटा एवं इससे संबंधित सामान मिल सके।
गेहूं का भूगतान 72 घंटे में करने का निर्देश
इसी बीच हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु 1 अप्रैल 2024 से करने जा रही है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी मंडी प्रसाशको को इस हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि आने वाली फसल को किसानों द्वारा बेचने में कोई परेशानी ना हो, एवं उसका भुगतान भी समय पर किया जा सके। प्रदेश सरकार का अनुमान है कि बीते साल की बजाय इस साल खरीद एजेंसी पर गेहूं की ज्यादा आवक आने की संभावना है जिसके चलते खरीद के पुख्ता अंजाम किए गए हैं एवं फसल के मूल्य का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से 48 से 72 घंटे में उनके खाते में भेजा जाए।
इस एमएसपी रेट पर करेगी गेहूं की खरीद। Wheat MSP Rate
हाल ही में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमित्रा मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपयुक्त, पुलिस अधीक्षकों तथा जिला खाद एवं आपूर्ति नियंत्रण के साथ रवि सीजन 2024 में गेहूं की खरीद हेतु कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किया ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना अपनी फसल बेचने हेतु नए करना पड़े। वही इस साल Wheat MSP Rate 2024 हेतु 2275 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसकी खरीद हेतू 417 केंद्र बनाए गए हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉 कीतना हुआ बदलाव जानें सोना चांदी भाव