Wheat MSP purchase। इस दिन शुरू होगी सरकारी खरीद, 2400 रूपए/क्विंटल पर खरीद करेगी सरकार, पढ़े पुरी रिपोर्ट
Wheat MSP purchase : केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम तापमान मूल्य विपणन वर्ष 2024 हेतू 2275 रूपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित किया है, परंतु अनेक राज्यों द्वारा इस पर बोनस भी दे सकती है, किसान साथियों इस समय गेहूं की फसल तकरीबन पककर तैयार हो चुकी है, जबकि एमपी की कई मंडियो में तो गेहूं की आवक मंडियो में आने भी लगी है। जैसे ही गेहूं की आवक बढने लगेगी, गेहूं की सरकार द्वारा जल्द ही सरकारी खरीद Wheat MSP purchase भी शुरू करने जा रही है।
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
Wheat MSP purchase 2024 । इस प्रकार रहेगी खरीद प्रक्रिया
किसान साथीयों गेंहू न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP Rate 2024 ) बेचने हेतु पंजीकरण प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है, जो किसान साल 2024 हेतू गेहूं का पंजीकरण करवाया है, या करवाने वाला है उन्ही से ही wheat MSP purchase गेहूं की खरीद हेतु पंजीकरण करवा चुके हैं,ताकी गेहूं एमएसपी रेट 2024 का लाभ ले सके। दुसरी ओर सरकार मंडियो में प्रशासन द्वारा भी खरीद हेतू इंतजाम किया जा रहा है, ताकी खरीदी करते समय किसी प्रकार की समस्या किसानों को न हो। दुसरी ओर सरकार द्वारा गेहूं की खरीद हेतु तिथि भी घोषित कर दी गई है।
इस दिन से गेहूं एमएसपी रेट पर होगी खरीद
गेहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य ( Minimum support price) पर बेचने हेतु किसानों को सबसे पहले गेहूं का ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, इस समय राजस्थान एवम् एमपी में पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, जो भी किसान एमएसपी रेट पर गेहूं बेचने वाले हैं वो जल्द ही यह कार्य कर ले, ताकि बेचते समय किसी प्रकार की गेहूं बेचने में किसान साथी परेशानी न झेले, गेहूं की एमएसपी रेट 2024 हेतु ख़रीद 10 मार्च से FCI (Food corporation of India) द्वारा शुरु की जाएगी। इस खरीद हेतु पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरु की जा चुकी है। वही 10 मार्च से राजस्थान एवम् 25 मार्च से एमपी में गेहूं की खरीद शुरु की जाएगी।
125 रूपए का बोनस देगी सरकार, ऐसे करें पंजीकरण
किसान पंजीकरण हेतू गेहूं एमएसपी रेट Wheat MSP purchase पर खरीद करने हेतू किसानों को सबसे पहले पोर्टल http://mspproc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा, इसके अतिरिक्त किसान साथी नजदीकी अटल सेवा केंद्र, ई मित्र केंद्र या अन्य माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा, यह प्रक्रिया 20 जनवरी हुई एवम् गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से होगा, दूसरी ओर प्रदेश सरकार 125 रूपए बोनस के साथ गेहूं की खरीद 2400 रुपए प्रति क्विंटल खरीद करने जा रही है, वही केंद्र सरकार द्वारा 2275 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा गेहूं की खरीद किसानों से करने के बाद गेहूं का भुगतान उसी समय सीधे (DBT) उनके खाते में डालने का फैंसला लिया है। जिसका भुगतान एफसीआई द्वारा 48 घण्टे में कर दिया जाएगा। FCI इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विपणन वर्ष 2024- 25 हेतू अधिकतम मात्रा में खरीद करने का बयान दिया गया है। इस लक्ष्य हेतू FCI द्वारा प्रदेश के सभी जिलों मै खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस साल राजफेड द्वारा उदयपुर जिले में 55 से बढ़ाकर 65 केंद्र स्थापित किया गया है।
समस्या के समाधान हेतु संपर्क सूत्र
गेहूं के समर्थन मूल्य 2024 ,wheat MSP purchase हेतु सरकार द्वारा किसानों की फसल बेचने हेतु समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन जारी किया गया है, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18001806030 पर सहायता हेतू किसान संपर्क कर सकते है, इस प्रक्रिया के फैलाव हेतू निगम द्वारा पंचायत स्तर पर मुनादी कार्यक्रम/रजिस्ट्रेशन कैंप आदि आयोजित कर किसानों के बीच खरीद के बारे में अधिक जागरूकता बढ़ाने, और रजिस्ट्रेशन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें👉 आज का सरसों मंडी भाव में जबर्दस्त तेजी जानें सरसों का भाव 27 फरवरी 2024, सरसों खल एवम् तेल के भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े