गेहूं मंडी भाव: बीते केंद्रीय पूल में गेहूं 90 फीसदी की अधिक , क्या गेहूं का भाव बढ़ेगा जानें ताजा गेहूं मंडी रिपोर्ट
गेहूं मंडी भाव:- साथियों हाजिर है एक और गेहूं की तेजी मंदी रिपोर्ट लेकर जिसने हम जानेंगे गेहूं का भाव भविष्य (Wheat Price) गेहूं में तेजी कब आएगी गेहूं का भाव 2023 में क्या रहेगा क्या गेहूं के भाव बढ़ेंगे गेहूं रोके या बेचे आदि सभी सवालों के जवाब आज हम लेकर हाजिर है चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं आज की गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट।
गेहूं मंडी भाव समीक्षा :
गेहूं की लगातार आवक में बढ़ोतरी हुई है हरियाणा पंजाब और राजस्थान की मंडियों में जबरदस्त हो गई है दूसरी ओर सरकारी व प्राइवेट कंपनियों द्वारा गेहूं की खरीद जबरदस्त हो रही है पिछले 3 दिनों से बाजार 2275 से लेकर 2280 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं के भाव टिके हुए हैं तथा उत्पादक मंडी में भाव ऊंचे होने के चलते सरकारी कांटो पर गेहूं कम पहुंच रही है।
केंद्रीय पूल में गेहूं 90 फीसदी अधिक
क्योंकि लगातार खरीद होने के चलते केंद्रीय पूल में अब तक गेहूं की खरीद तकरीबन 332.49 लाख टन तक पहुंच गई, जो बीते वर्ष की तुलना में 90 प्रतिसत अधिक हुई है। पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने के चलते सरकारी धर्म कांटा पर घटी है।
समय पर गेहूं मंडियों मैं उठाव रुका:
गेहूं के आवक में अचानक हुई बढ़ोतरी के चलते हरियाणा और राजस्थान की कई मंडियों में गेहूं का समय पर उठाव नहीं हो रहा है, मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा की कई मुंडिया ऐसी है जहां पर मंडियों में गेहूं की आवक इतनी ज्यादा हो रही है कि समय पर तोल नहीं हो रहा और ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते उठाव पर भी दबाव बन रहा है। जिसके चलते गेहूं खरीद पर भी असर पड़ रहा है।
क्या गेहूं में आयेगी तेजी:
पिछ्ले कारोबारी दिन की बात करे तो कोटा मंडी (Gehun mandi bhav) में 20 हजार बोरी की आवक हुई, गेहूं लोकवान के भाव में 100 रुपए की तेजी के साथ 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा,गेहूँ मिल क्वालिटी 2050 रूपए,गेहूँ मिल डिलीवरी 2200 रुपए गेहूँ टुकड़ी लूज के 2700 रूपये तक रहे। पिछ्ले 2 दिनों से भाव में कोई ज्यादा बदलाव नहीं रहा इसका प्रमुख कारण आवक का दबाव अधिक होना बताया जा रहा है। जैसे ही आवक का दबाव कम होगा गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं का अनाज मंडी भाव यहां देखे
ये भी पढ़ें 👉 चना में आयेगी तेजी, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें