चना में तेजी कब आयेगी: देसी चना में हल्की तेजी काबुली चना 400 रूपए बढ़ा जानें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट
Chana Rate Today: नमस्कार साथियों चना में तेजी कब आयेगी, इस समय बड़ा सवाल देखने को मिल रहा है चाहे किसान हो या फिर हो व्यापारी सभी के मन में कई प्रकार के सवाल होते हैं जैसे चना के भाव बढ़ेंगे या नहीं । देसी चना के भाव कब बढ़ेंगे (Chana Ka Bhav), काबुली चना में तेजी आएगी या नहीं चना रोके या बेचे इन्हीं सवालों के बारे में आज हम चर्चा करेंगे चलिए जानते आज की तेजी मंदी रिपोर्ट।
चना में तेजी कब आयेगी | chana Bhav Today| Chana mandi bhav
किसान साथियों देसी चने की आवक उत्पादक मंडियों में पूरी तरह पुराने माल की समाप्त हो गई है तथा सरकारी माल भी बढ़िया क्वालिटी के दाल मिलों को उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। जो माल मंदे भाव के मिल रहे हैं, उससे दाल एवं बेसन दोनों की क्वालिटी खराब एवं उत्पादन लागत महंगी बैठ रही है। चना मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र की मंडियों में कम आ रहा है, क्योंकि वहीं भाव ऊंचे चल रहे हैं। यही कारण है कि राजस्थानी चना धीरे-धीरे बढ़त की ओर दिखाई दे रहा है। वर्तमान में लॉरेंस रोड पर 5025/5050 रुपए चल रहे हैं। अतः अगले महीने में तेजी लग रही है।
काबुली चना 400 रूपए बढ़ा
काबुली चने की नई फसल आ रही है, लेकिन मंडियों में आवक का दबाव नहीं बढ़ रहा है, जिसके चलते उत्पादक मंडियों में बाजार 2 दिनों में 200/300 रुपए तेज हो गये हैं। यहां भी थोड़ी सी मांग निकलते ही 200 से 400 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार काबुली चने में तेजी आ गई है। महाराष्ट्र का काबली चना 200 रुपए एवं इंडियन मैक्सिको 400 रुपए प्रति क्विंटल चालू सप्ताह में बढ़ने के बाद ठहर गया है।
महाराष्ट्र का काबुली चना 8600/8700 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटी बिक रहा है। उत्पादक मंडियों को देखकर अभी भाव में घटने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन ओर तेजी आने में थोड़ा समय लगेगा। उत्पादक मंडियों में फसल की आवक कम को देखकर जड़ में मंदा नहीं है।
ये भी पढ़ें 👉तेल मिलों में पूछ परख के चलते सरसों का भाव तेज रहा, सरसों का भाव कब बढ़ेगा, सरसों में तेजी कब आयेगी।
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें