Weekly Gold Silver price, बीते सप्ताह सोने के रेट में 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 62000 के करीब, चांदी में 1 हजार की गिरावट
Weekly Gold silver price update: बीते एक सप्ताह में सोने के रेट में 0.53 फीसदी यानी 333 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ, बीते सप्ताहके पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को सोने का रेट 62723 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ ओपन हुआ जबकि सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यह 62390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस प्रकार सोमवार से शुक्रवार के बीच 333 रुपए की गिरावट देखने को मिलीं।
सोने के रेट में 0.53 फीसदी की गिरावट। Weekly Gold silver price update
सोने एवम् चांदी के रेट प्रत्येक सप्ताह सोमवार को इंडियन बुलियन एसोसिएशन द्वारा जारी होते हैं, वही शनिवार एवम् रविवार को केंद्रीय अवकाश रहता है। हमारे द्वारा रोजाना सोना चांदी के दाम के साथ साथ सप्ताहिक समीक्षा weekly Gold silver price के बारे में भी अपडेट की जाति है इसी कड़ी में आज हम बीते सप्ताह में सोने चांदी के रेट weekly Gold silver price में कीतना बदलाव आया इसके बारे में जानकारी देंगे, इसके लिए आप अपनी वैबसाइट www.mandibazarbhav.com पर विजिट करके चेक करें।
Investmemt jewellery के लिए सबसे अच्छा है गोल्ड का इंवेस्टमेंट:
देश में अधिकतर ज्वेलरी 22 कैरेट सोने के रुप में बनाई जाती है जिसमे 22 कैरेट सोना एवम् बाकी अन्य धातु का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इंवेस्टमेंट हेतू 22 कैरेट सोने में निवेश करना काफ़ी फायदेमंद होता है, जबकि 24 कैरेट सोने से जवेलरी बनाना काफ़ी मुश्किल होता है क्योंकि 24 कैरेट के गहने टूट जाते है।
बीते सप्ताह इतना सस्ता हुआ 24,22,18 कैरेट सोना
Weekly Gold Silver price: सोमवार 15 जनवरी 2024 को सुबह इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने के रेट 62723 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ, एवम् शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को शाम 24 कैरेट सोना ( 999 प्यूरिटी सोना) 62390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, यानी बीते एक सप्ताह में 333 रुपए की गिरावट आई।
वही 15 जनवरी 2024 को 22 कैरेट सोना सुबह 57454 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से खुला एवम् सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को 57149 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, इस हिसाब से बीते सप्ताह में 22 कैरेट सोना 305 रुपए सस्ता हुआ।
बात करें 18 कैरेट सोने के रेट की तो बीते सप्ताह सोमवार 15 जनवरी सुबह 47042 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ एवम् अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 18 कैरेट सोने का रेट 249 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 46793 रुपए पर बंद हुआ था।
Weekly Gold Silver price बीते सप्ताह चांदी की कीमतों में 918 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गिरावट देखने को मिलीं, जहा सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को प्रति किलो चांदी के रेट 72146 रुपए के साथ ओपन हुआ, जबकि अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार 19 जनवरी को 71228 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बंद हुआ।
चांदी अपने ऑल टाइम में 8500 से भी अधिक न्यूनतम :
Weekly Gold silver price चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, बीते साल दिसंबर 2023 में जहा चांदी अपने ऑल्टाइम हाई यानि 74 हजार को पार कर चुकी थी, परंतु जनवरी के इस सप्ताह में चांदी अपने उच्चतम स्तर से नीचे यानि 71 हज़ार के आसपास कारोबार कर रही है। बीते सप्ताह 900 रुपए के करीब गिरावट आई एवम् 8500 रुपए के ऑल्टाइम हाई से सस्ती कीमत पर कारोबार कर रही है।
ये भी पढ़ें👉electricity Bill: किसानों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक बिजली बिल पर सरचार्ज होगा माफ, 10 करोड़ को मिलेगा लाभ
मार्केट न्यूज के लिए 👉 व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें
व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके जुड़े