साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट सरसों चना गेहूं तुवर मसूर ग्वार अरंडी मटर मक्का तेजी मंदी रिपोर्ट।
साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट:- नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे सरसों चना गेहूं तुवर मसूर ग्वार अरंडी मटर मक्का तेजी मंदी रिपोर्ट। सरसों का भाव कब बढ़ेगा। चना का भाव। मसूर की तेजी मंदी गेहूं का भाव कब बढ़ेगा। गेहूं भाव भविष्य। काबुली चना।
साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट चना में तेजी आयेगी
सरकार द्वारा देसी चने की खरीद प्रचूर मात्रा में की गई है, इसलिए कारोबारियों को यह दहशत है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदे भाव में सरकार खुले बाजार में बेचने लगेगी। इसी वजह से पहले के स्टॉक पड़े माल मंदे में बिकने लगे हैं, लेकिन उत्पादक मंडियों में आवक का प्रेशर जिस तरह घट गया है, उसे देखते हुए बाजार धीरे-धीरे आगे बढ़ता ही रहेगा। वर्तमान में 5100/5125 रुपए प्रति क्विंटल का खड़ी मोटर में व्यापार हो रहा है।
काबुली चना समीक्षा
काबली चने की आवक उत्पादक मंडियों में घट गई है। दूसरी ओर बढ़िया माल की कमी बनी हुई है। हम मानते हैं कि दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत की मंडियों में व्यापार कम जरूर चल रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से छिटपुट निर्यात चल रहा है तथा मंडियों में आवक के प्रेशर कम होने तथा यहां भी स्टाक ज्यादा नहीं होने से जड़ में मंदा नहीं लग रहा है। तथा आगे चलकर 8000/8200 रुपए वाला महाराष्ट्र के माल में भरपूर लाभ मिल सकता है।
मटर साप्ताहिक समीक्षा
मटर का स्टाक, वितरक व खपत वाली मंडियों में भारी मात्रा में हो चुका है। हम मानते हैं कि इस बार भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से कोई माल आने नहीं है, क्योंकि आयात प्रतिबंध पिछले 3 वर्षों से चल रहा है, इन सब के बावजूद उत्पादन अधिक होने से माल का स्टॉक हर जगह बढ़ा हुआ है तथा सीजन के शुरुआत में ही कारोबारियों ने माल खरीद लिया है, वह कटने के बाद ही ने बाजार फिर बढ़ेगा।
उड़द साप्ताहिक समीक्षा
रंगून में उड़द के भाव बढ़ने से आयात पड़ता काफी महंगा हो गया है। भारतीय सभी मंडियों में सरकार की दहशत से स्टॉक निबट चुके हैं तथा कोई भी आयातक रंगून से स्टॉक के लिए माल नहीं मंगा रहा है। जो माल पहले के उतरे हुए थे, वह सब बिक चुके हैं। यही कारण है कि 8750/8775 रुपए प्रति क्विंटल पर उड़द एसक्यू तेज बनी हुई है। उड़द एफ ए क्यू के भाव 7975 रुपए बोल रहे हैं, लेकिन इन भावों में प्रचुर मात्रा में माल में मांगने पर किसी के पास नहीं है।
तुवर भाव तेजी मंदी
घरेलू तुवर की फसल का दिन प्रति दिन रकवा घटता जा रहा है तथा रंगून में इस बार ऊंचे भाव है, वहीं आयातक पहले ही सरकार की दहशत से माल कम मंगा रहे थे। यही कारण है कि बाजार में शॉर्टेज की स्थिति बनी हुई है तथा दाल मिलों में भी हैंड टू माउथ स्टॉक चल रहा है। निकट भविष्य में कोई फसल आने वाली नहीं है, पलामू, डालटेनगंज, नगर उंटारी लाइन की तुवर लोकल में ही खप रही है। मध्यप्रदेश की माल कटनी की दाल मिलों ने मंदे भाव में खरीद लिया है, जिससे चारों तरफ शॉर्टेज की स्थिति में बाजार कभी भी 9000 रुपए लेमन क्वालिटी का यहां बन सकता है। कल शाम को 8800 रुपए तक बोलने लगे थे।
मूंग समीक्षा
वर्तमान में पाइप लाइन में माल नहीं होने से मूंग शॉर्टज में बढ़िया क्वालिटी में पिछले एक सप्ताह के अंतराल 200/300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी जरूर आ गई है, लेकिन दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा मध्य प्रदेश सरकार के हुए टेंडर के माल अगले दो-चार दिनों में आने लगेंगे, इसलिए तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। मौसम भी चारों तरफ 2 दिन से बढ़िया चल रहा है।
मसूर भाव समीक्षा
हम मानते हैं कि मसूर का उत्पादन इस बार अधिक हुआ है, लेकिन कनाडा में ऊंचे भाव होने से बाजार ज्यादा नहीं घटने वाले हैं। पुराना स्टॉक भी इस बार बिल्कुल नहीं था। उधर मुंगावली, गंजबासौदा लाइन में इस बार आवक का दबाव समय से पहले ही घट गया है। कानपुर, गोंडा, बहराइच लाइन में भी मसूर में प्रति हेक्टेयर उत्पादकता कम रही है। बिहार की मंडियों में भी पिछले 3 दिनों से आवक कम हो गई है, इन परिस्थितियों में 5900 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास की मसूर के व्यापार में कोई जोखिम नहीं है।
मक्की समीक्षा
जैसा कि हमने मक्की के उत्पादन रिकॉर्ड होने की खबरें दी हुई थी, कि इस बार 68 लाख मैट्रिक टन का रिकार्ड उत्पादन बिहार में हुआ है। यही कारण है कि उत्पादक मंडियों में सीजन के शुरुआत में 2475 रुपए मक्की खुलकर वर्तमान में 1700 रुपए प्रति क्विंटल रैक पॉइंट पर रह गई है। उत्पादक मंडियों में 1625/1650 रुपए का भाव रह गया है, अब यहां से घटने की बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं है तथा इस बार मक्की के व्यापार में आगे चलकर लाभ मिलेगा।
गेहूं भाव भविष्य
गेहू में मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, यूपी की मंडियों में स्टाकिस्ट लगातार खरीद कर रहे हैं, जिसके चलते कल यहां आवक घट जाने से 30 रुपए प्रति कुंटल की तेजी आ गई थी, लेकिन आज मुनाफावसूली बिकवाली से बाजार सुस्त हो गए। हम मानते हैं कि वर्तमान भाव पर लगाता अभी स्टॉक इस सक्रिय हैं, लेकिन वितरक व खपत वाली मंडियों में स्टाक अधिक हो जाने से लम्बी तेजी की गुंजाइश नहीं लग रही है। वर्तमान के बढ़े भाव में माल खरीदते बेचते रहना चाहिए।
चावल समीक्षा
धान के ऊंचे भाव होने से यूपी, हरियाणा, पंजाब तीनों ही राज्यों में राइस मिलों को मिलिंग पड़ता महंगा हो गया है, लेकिन घरेलू तथा निर्यात दोनों ही मांग अनुकूल नहीं होने से सभी तरह के बासमती चावल का व्यापार मंदे लिए हो रहा है। वास्तविकता यह है कि पहले के हुए निर्यात सौदों के भुगतान समय से नहीं मिल रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मांग में गिरावट आई है, जिससे निर्यातक मई शिपमेंट के सौदे कम कर रहे हैं, लेकिन कुछ बड़े निर्यातकों के पास सौदी तेज भाव के रुके हुए हैं, जिससे शिपमेंट के लिए नीचे भाव में खरीद चल रही है। वर्तमान भाव पर अब घटने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है तथा आने वाले समय में बाजार तेज हो जाएगा। मोटे चावल में ग्राहकी कमजोर चल रही है, जिससे बाजार टिका हुआ है, लेकिन गर्मी बढ़ने पर इसमें भी तेजी आ जाएगी।
सरसों मंडी भाव में ज्यादा बदलाव नहीं
तेल का उठाव न होने के कारण तेल मिलों की मांग घटने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रुपए घटकर 5100/5150 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। नजफगढ़ मंडी में सरसों के भाव लूज 4500 / 4600 रुपए प्रति कुंटल रहे। जयपुर में इसके भाव 5400/5450 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 8.5 लाख बोरी की रही। आने वाले एक दो दिनों में सरसों की कीमतों में विशेष घटबढ़ की उम्मीद नही है।
ग्वार भाव समीक्षा
गम पाउडर निर्माताओ की मांग निकलने तथा घटे भाव पर बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रुपए बढ़कर 11700/11800 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। गम मिलों की मांग से ग्वार की कीमतों में मजबूती रही। सटोरियों की लिवाली से ग्वार गम वायदा में तेजी का रुख रहा। हाल ही में आई गिरावट देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार गम में घटने की संभावना नही है, बाजार और बढ़ सकता है।
अरंडी तेल समीक्षा
औद्योगिक मांग कमजोर होने कारण अरंडी तेल के भाव 100 रुपए घटकर 13100/13200 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। गुजरात की मंडियों में इसके भाव 12500 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। राजस्थान की मंडियों में मांग घटने से अरंडी की कीमतों में मंदे का रुख रही। सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और मंदे की संभावना नहीं है। बाजार सीमित उतार चढ़ाव के बीच घूमता सकता है।
ये भी पढ़ें 👉 चना अनाज मंडी भाव
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
Conclusion: साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट सरसों चना गेहूं तुवर मसूर ग्वार अरंडी मटर मक्का तेजी मंदी रिपोर्ट आदि के बारे में जानकारी आपके साथ सांझा किए। रोजाना ताजा अनाज मंडी भाव एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट वैबसाइट पर चेक करे।