किसानों के लिए बड़ी ख़बर इस कंपनी ने लांच की नई खरपतवार नाशक संयंत्र से किसानों को मिलेंगी राहत 1 मिनट में सफाया। पैदावार होगी बंपर।
नमस्कार साथियों किसानों के लिए इस समय बड़ी खुशखबरी है क्योंकि खरपतवार नाशक संयंत्र (weeds machine) का लांच जल्दी यह कंपनी करने वाली है जिसे मिनटों में खरपतवार का सफाया हो जाएगा और फ़सल भी शानदार होगी तो चलिए जानते हैं इसके बारे में क्या है इसके फीचर्स और क्या क्या खासियत है।
आपको बता दें कि जल्द ही crystal crop production limited ( क्रिस्टल क्रॉप प्रोडक्शन कंपनी) द्वारा धान फसल में होने वाले खरपतवार को निकालने हेतु एक नया हार्बिसाइड लॉन्च किया है जिसका नाम सिकोसा है। इसके उत्पाद में यह कंपनी अपना लक्ष्य 7 से 8 फीसदी हिस्सा चाहती है क्योंकी इस क्षेत्र में तकरीबन बिजनेस 550 करोड़ से अधिक है।।
खरपतवार नाशक संयंत्र से मिनटों में करेगी सफाया
अपने हैडक्वाटर दिल्ली में एक बयान जारी करके क्रिस्टल क्रॉप प्रोडक्शन कंपनी ने ब्रिटेन सिकोसा और जापान की मित्सुई एग्रिसेंस कंपनी दोनो पार्टनरशिप में हाथ आजमाएगी उनके अनुसार संकरी पती वाले खरपतवार हो या चोड़ी पत्ती वाले खरपतवार इन सबका सफाया करने में यह मशीन काफी कारगार साबित होगी।क्रिस्टल क्रॉप प्रोडक्शन कंपनी के भारत में निदेशक ने भी कहा है कि ऐसे यंत्र धान जैसी फसल के उत्पादन में काफी सहायता करेगी।
इन इन राज्यों में होगी लांच
क्रिस्टल क्रॉप प्रोडक्शन कंपनी द्वारा रूप से हरियाणा पंजाब मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल बिहार छत्तीसगढ़ एवं गुजरात मध्यप्रदेश में जल्दी ही लॉन्च करेगी, क्योंकि यहां धान की खेती बहुतायत में होगी है। उसके बाद सभी राज्यों में लांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 सरसों तेल, सोया तेल अरंडी में गिरावट