मौसम का अपडेट 06-05-2023 इन 3 राज्य में होने वाली है भयंकर बारिश जाने मौसम का पूर्वानुमान

मौसम का अपडेट 06-05-2023 : मौसम विभाग आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान 3 राज्य हरियाणा राजस्थान एवम् पंजाब में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है साथ ही 13 राज्यों में भी हल्की फुल्की बारिश स्वयं मध्यम बारिश का अलर्ट किया वहीं हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने की आशंका है इसके अलावा राज्य में मौसम साफ सकता है.

इन राज्यों में भारी बारिश | मौसम का अपडेट 06-05-2023

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा राजस्थान के कई हिस्सों एवम् केरल तमिलनाडु अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की अनुमान लगाया गया है वहीं महाराष्ट्र तेलंगाना आंध्र प्रदेश स्कीम उड़ीसा पंजाब झारखंड बिहार कर्नाटक पश्चिम बंगाल गुजरात सहित राज्य में मध्यम से हल्की बारिश होने की आशंकाएं हैं.

बारिश से प्रभावित हुए फल सब्जी

बीते 15 दिनों में मौसम एवम् बारिश ने 18 राज्य में फल और सब्जियों को काफी प्रभावित किया महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राज्य में प्याज की फसल में काफी नुकसान देखने को मिला आलू की फसल उत्तर प्रदेश में वहीं पंजाब दिल्ली में हरी सब्जियों को काफी मात्रा में नुकसान पहुंचा है आईसीएआई के अनुसार हरी सब्जी को काफी बड़े सत्र पर खराब हुई जिसके चलते हैं हरी सब्जियों में दाम के बढ़ोतरी की आशंका है बेमौसम बारिश की वजह से आलू और प्याज की सब्जियों में 15% तक की पैदावार में गिरावट आ सकती है आईएमडी ने बारिश की आशंका है आगे भी जताई है.

दिल्ली में 122 साल के बाद मई माह के दौरान तीसरी बार सबसे ठंडी सुबह देखने को मिली .मौसम विभाग ने 1901 के आधार पर यह आंकड़ा हैं दिया क्योंकि 1901 से मौसम विभाग में रिकार्ड रखना शुरू किया.

ये भी पढ़ें👉 आज का ताजा अनाज मंडी भाव

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

Scroll to Top