विवाह शगुन योजना की राशी में हुई बढ़ोतरी, अब 41 हज़ार रुपए महिलाओं को दिया जाएगा।
तीज महोत्सव के मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत में 3 बड़ी घोषणा की, इस घोषणा में विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली राशी 31 हज़ार से बढ़ाकर 41 हज़ार रुपए कर दी गई है। सीएम द्वारा कहा गया कि इस योजना के तहत अधिकतम राशि 71 हजार रुपए तक ली जा सकती है। इस योजना के तहत दी जाने वाली राशी अधिकतम एवम् न्यूनतम में अन्तर अधिक है अतः 10 हजार की वृद्धि से यह अन्तर कम होगा।
ये भी पढ़ें 👉 फिल्म गदर 2 की सनी की सौतेली मां हेमा ने की तारीफ कहा रियल लाइफ में सबसे बड़ी फिल्म
वही दूसरी घोषणा में सीएम द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह 50 से 100 के लिए पोटा केबिन भी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जहां हाट बाजार लगाय जा सकेंगे। जहां से समान अन्य क्षेत्रों ब्लॉक एवम् जिला स्तर तक ले जाया जाएगा, वही अन्य घोषणा में सीएम द्वारा महिलाओं के शिक्षा पर जोर दिया जिनमे कहा गया कि महिलाए 2 तरफ़ से परिवार संभालती हैं, अतः उस क्षेत्र में पोल्टेकनिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।
प्रोग्राम में मनोहरलाल महिलाओ हेतू कोथली लेकर आए, उस दौरान 30 हजार महिलाओं को कोथली दी गई, वही दावा किया गया है कि इस स्थान पर तकरीबन 50 हज़ार महिलाए इक्ठी हुई, जो एक रिकार्ड है, एवम् इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 आज हरियाणा के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट