सब्जियों एवम् प्याज की कीमतों में थोक महंगाई दर 8 महिने के ऊपरी स्तर पर पहुंची
हाल ही में नवंबर 2023 के महंगाई आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें प्याज सहित सब्जियों के थोक महंगाई दर बीते 8 माह के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.26 फीसदी तक आ गई, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी प्याज एवम् सब्जियों में दर्ज की गई।
इससे पहले थोक मूल्य सूचकांक ( WPI) आधारित अप्रैल मुद्रास्फीति दर शून्य से नीचे बनी हुई थी जो अब बढ़कर 0.26 के आंकड़े को छू लिया, इससे पहले अक्टूबर माह में यह शून्य से 0.58 पर रही, हालांकी इससे पहले यह 1.41 प्रतिशत अन्तिम बार मार्च में रही।
इस कारण हुई थोक महंगाई दर में वृद्धि.
हाल ही में इस बढ़ोतरी पर वाणिज्य एवम् उद्योग मंत्रालय के द्वारा जारी ब्यान के अनुसार, खाने की वस्तुएं, खनिज, कंप्यूटर एवम् ऑप्टिकल प्रोडक्ट, मशीनरी एवम् उपकरण, मोटर वाहन, परिवहन उपकरण, विनिर्माण वस्तुएं आदि शकरात्मता के चलते बढ़ी।
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अक्टूबर माह में 2.58 थी जो नवंबर महीने में बढकर 8.18 फीसदी तक पहुंच गई, वही प्याज की मूल्यवृद्धि दर बीते माह 62.60 फीसदी से बढ़कर नवंबर महीने में 101.24 फीसदी तक पहुंच गई। बीते सप्ताह सरकार द्वारा घरेलू बाजारों में उपलब्धता बढ़ाने एवम् महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए मार्च 2023 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था।
दुसरी ओर सब्जियों की मुद्रास्फ़ीति दर अक्टूबर माह में शून्य से 21.04 फीसदी कम थी जो नवंबर महीने में बढकर अब 10.44 फीसदी तक पहुंच गई, वही धान की मुद्रास्फ़ीति 10.44 फीसदी, फलों की मुद्रास्फ़ीति 8.37 फीसदी तक रही, आलू की मूल्यवृद्धि दर नेगेटिव में 22.27 फीसदी एवम् गैर खाद्य वस्तुएं के मूल्य में 3.20 फीसदी तक शून्य से नीचे बनी रही।
ये भी पढ़ें👉Aadhar card update: आधार कार्ड पर बढ़ी अपडेट, अपडेट करवाने की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े