गेहूं की फसल में NPK का इस्तेमाल कैसे करे, जिससे पैदावार में हो बढ़ोतरी, एनपीके का स्प्रे या फ़िर खाद सही तरीका? एवम् इसके फायदे
Use of NPK in wheat: गेहूं की फसल के अलावा हम खाद का प्रयोग अन्य फसलों में भी करते हैं, ताकी पैदावार में वृद्धि की जा सके एवम अधिक मुनाफा ले सके, क्योंकि फसलों में अनेक पोषक तत्वों की पूर्ति को पूरा करने के लिए व उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए एनपीके ( NPK) का भी इस्तेमाल भी हम कर सकते हैं।
ये है NPK खाद के गेहूं में फायदे
जमीन में बुवाई के समय हम खाद का इस्तेमाल तो करते हैं परंतु फिर भी अनेक पोषक तत्व की कमी रह जाती है जिसकी पूर्ति हम बाद में पानी या स्प्रे के साथ करते हैं, आपको बता दें कि NPK का इस्तेमाल हम स्प्रे या खाद के रुप में भी कर सकते है, जिसके कारण अनेक प्रकार के फसलों में पोषक तत्वों की पूर्ति आसानी से कर सकेंगे, एवम् उत्पादन में बढ़ोतरी कर पाएंगे।
फसलों में अनेक पोषक तत्वों की आवश्यकता रहती है, पोषक तत्वों की पूर्ति किसान साथी गेहूं की फसल में अलग अलग तरीके से अनेक प्रकार के पोषक तत्व इस्तेमाल कर सकते है। परंतु किसान साथी बैगर जरूरत के भी अनेक प्रकार के पोषक तत्वों का इस्तेमाल कर देते हैं जो आगे जाकर जमीन एवम् फसल को नुकसान के साथ साथ उत्पादन में भी कमी का कारण बन जाता है, ऐसे में आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्व खेतों में डाले।।
सभी प्रकार की फसलों की ग्रोथ हेतू आमतौर पर नाइट्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है, एवम् गेहूं की फसल में कल्ले बढ़ाने हेतू फास्फोरस का इस्तेमाल किया जाता है, वही फली में पकते समय दाने की पकवार हेतू पोटाश का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे अपनाकर किसान साथी पैदावार में बढोतरी कर सकते है।
रबी सीजन की प्रमुख फसले जैसे गेहूं एवम् सरसों की फसलों में पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु एनपीके (NPK) का इस्तेमाल कैसे करे एवम् कितनी मात्रा में डाले इसके बारे में हम आज के इस लेख में हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे ताकी पैदावार में बढोतरी की जा सके।
क्या है NPK खाद?
साथियों आज हम सबसे पहले जानते हैं npk खाद क्या है, एवम् इसके मिश्रण को कैसे बनाया जा सकता है, किसान साथियों एनपीके बनाने हेतू नाइट्रोजन, फास्फोरस एवम् पोटाश को मिलाकर बनाया जाता है, इस समय अनेक प्रकार की मात्रा एनपीके नए नए प्रयोग के हिसाब से बनाए जाते है, इस प्रकार किए गए मिश्रण को एनपीके उर्वरक कहा जाता है, जिसका उपयोग हम खेतो मे 2 प्रकार से कर सकते है एक सीधे दाने के रुप में छिड़काव करके, जबकि दूसरा हम स्प्रे के रूप में कर सकते है।
एनपीके (NPK) का स्प्रे के रूप में छिड़काव
बता देगी एनपीके की पैकिंग आपको बाजार में एक किलोग्राम की मिलती है जिसे आप अपनी फसल में सपना के द्वारा छिड़काव कर सकते हैं एनपीके की पैकिंग बाजार में नीचे दी गई मिलती है।
NPK-12-32-16 : इसमें 16% पोटाश 32% फास्फेट और नाइट्रोजन की मात्रा 12% होती है यह आपको 50 किलोग्राम की पैकिंग में मिलता है यह जड़ों को बढ़ाने में पौधे का विकास करता है फसलों को तेजी से पकाने में सहायता करता है. वह इसका इस्तेमाल खड़ी फसल में नहीं करना चाहिए इसका प्रयोग बुवाई के समय करना चाहिए।
NPK -1616-16 : इस npk की खाद में आपको पोटेशियम फॉस्फोरस एवम् नाइट्रोजन की बराबर मात्रा मिलती है यह बाजार में 50 किलो की पैकिंग में मिलती है।
NPK-00-52-34 : किसान साथियों इस खाद का उपयोग हम गेहूं की फसल में उस समय करना चाहिए जिस समय गेहूं की फसल 60 से 90 दिन के बीच की हो चुकी हो।
NPK-00-00-50: इस खाद का प्रयोग आप उस समय कर सकते हैं। जिस समय आपकी गेहूं की फसल में बालियां निकलनी शुरू होती है, जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिल सके।
NPK-13-00-45 : इस खाद में पोटैशियम फास्फोरस एवम् नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है, यह पौधे की बढ़वार जड़ों को मजबूत एवम् कल्ले बढ़ाने के लिए लाभदायक है, इससे पौधे का रंग हरा करने में सहायक है।
NPK-19-19-19 : शुरुआती दिनों में गेहूं की फसल में एनपीके खाद का उपयोग किया जाता है। बता दे कि इस खाद का उपयोग आप 40 दिन की फसल होने से पहले कर सकते हैं। जिससे आपको फसल में फायदा मिले।
NPK-12-61-00: गेहूं की फसल में इस खाद का उपयोग किसान साथी 40 से लेकर 60 दिनों के बीच की होने पर कर सकते हैं।
जमीन में छिड़काव के लिए भी एनपीके खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसान अपनी फसल में जमीन में छिड़काव के लिए एनपीके का इस्तेमाल करके अपनी फसल की पैदावार में बढ़ोतरी कर सकते हैं। बाजार में आपको यह 50 किलो बैग पैकिंग के साथ मिलता है।
कब करे गेहूं में npk का इस्तेमाल?
पहले चरण में गेहूं में npk का इस्तेमाल किसान साथी 40 से 45 दिन बाद पानी के साथ ठोस रूप में खाद ले रुप में कर सकते हैं इसके बाद दूसरे चरण में किसान इसका इस्तेमाल 60 दिन बाद स्प्रे के रुप में एवम अंतिम 90 दिन बाद भी स्प्रे के रुप में करना उपयुक्त माना जाता है।
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके हमसे जुड़े
ये भी पढ़ें 👉कीमतों में तेजी के चलते मिलो की मांग कमज़ोर सरसों भाव हुए सुस्त, दैनिक आवक में वृद्धि, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट
Conclusion:- किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, आप हमसे मंडी बाजार भाव के👉 व्हाट्सअप चैनल 👈पर भी जुड़ सकते है हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।