Urea Gold Fertilizer: अच्छी पैदावार हेतू यूरिया गोल्ड का इस्तेमाल। कीमत सिर्फ 200 से 300 में मिलेगा 1 कट्टा।
Urea Gold Fertilizer:- साथियों भारत में अधिकतर लोग खेती का कार्य करते हैं तकरीबन 65 फीसदी लोग खेती बाड़ी से जुड़े हुए हैं। चलो से किसानों द्वारा दी गई फसल का उत्पादन बढ़ाने हेतु अनेक प्रकार की उर्वरकों का प्रयोग करते आ रहे हैं जिनमें से प्रमुख यूरिया फर्टिलाइजर का भी इस्तेमाल होता है। कई सालों से हो रहा है यूरिया का इस्तेमाल प्रमुख रूप से नाइट्रोजन देने हेतु किया जाता है। जिससे फसल अच्छी बढ़वार कर सके।
उत्पादन बढ़ाने हेतु Urea Gold Fertilizer हुई लांच
Urea gold fertilizer news: हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए नया यूरिया गोल्ड फर्टिलाइजर लांच की गई है। किसानों के द्वारा इस खाद के उपयोग करने से फसलों को अन्य तत्वों की भी पूर्ति होगी जिससे फसल का उत्पादन बढ़ेगा।
पिछले दिनों 27 जुलाई को राजस्थान की सीकर में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए नया यूरिया गोल्ड लॉन्च किया है।
क्या है यूरिया गोल्ड ।what is urea Gold Fertilizer
नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी किए गए नए किसम के यूरिया को यूरिया गोल्ड (Urea Gold Fertilizer) है जो कि पहले वाले यूरिया नीम कोटेड था। और यह यूरिया गोल्ड सल्फर कोटेड यूरिया कहा जाता है
इस यूरिया के उपयोग से किसान अपनी फसल में सल्फर की कमी होने पर कुर्ती की जा सकती है। जिसका नेशनल केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा निर्माण किया जा रहा है।
यूरिया गोल्ड सल्फर कोटेड। Urea Gold Sulphur coated
सरकार ने किसानों के द्वारा फसल में अलग-अलग प्रकार के खाद के प्रयोग को देखते हुए वह जमीन में हो रही कम पैदावार को देखते हुए इस गोल्ड यूरिया को लॉन्च किया है जिसमें अतिरिक्त सल्फर भी मिलेगा। जिससे मिट्टी में होने वाले सल्फर की कमी नहीं होगी और किसानों को पैदावार में बढ़ोतरी होगी।
सरकार के द्वारा घर पर मिल रही ₹2000 की सब्सिडी के अलावा किसानों को यूरिया गोल्ड 250 से 300 रु प्रति बैग में मिलेगा।
ये भी पढ़ें 👉बकरा पालन व्यवसाय:- डबल मुनाफा हेतू इस नस्ल का बकरा पालन करके कमाए बढ़िया मुनाफा। जानें बकरी की नस्ल और कीमत
ये भी पढ़ें👉प्रधानमंत्री नमो योजना के तहत 6000 रुपए की किस्त की डेट हुईं जारी जानें कब आयेगी खाते में।