Urea fertilizer in wheat: कब करें गेहूं की बुवाई के बाद यूरिया का इस्तेमाल, जिससे किसान ले सकते हैं अधिक पैदावार, ये है सही समय

Urea fertilizer in wheat agriculture: किसान साथियों उत्तर भारत में इस समय गेहूं की बुवाई अपने पिक पर चल रही है हालांकि कई राज्यों में अगाती गेहूं की बुवाई का कार्य पूरा कर लिया गया है एवं पहले पानी देने का समय भी आ चुका है ऐसे में किस साथी यूरिया जैसे उर्वरकों का इस्तेमाल किस समय करना चाहिए इसके बारे में कई प्रकार के असमंजस में रहते हैं।

Urea fertilizer in wheat । इस प्रकार करे यूरिया का उपयोग

गेहूं की बुवाई के बाद कई प्रकार के ऊर्वरक काफी महत्वपूर्ण होते हैं जैसे यूरिया खाद, डीएपी, जिंक, नाइट्रोजन से संबंधित ऊर्वरक। आधुनिक खेती कार्य में उर्वरकों का सही एवं समय पर इस्तेमाल करके किसान अच्छा लाभ ले सकते हैं, परंतु किसानों को सही जानकारी न होने के चलते इसका सही इस्तेमाल नहीं किया जाता जिससे उत्पादन में गिरावट होने लगती हैं एवं खर्चा बढ़ जाता है।

 

कई प्रकार के सवाल जैसे गेहूं बुवाई के बाद किस समय एवं कितना यूरिया खाद गेहूं में डालना चाहिए, ताकि गेहूं की फसल की बढ़वार अच्छी हो एवं फसल संपूर्ण स्वच्छ रहे, एवं उत्पादन अच्छा हो, आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि यूरिया का इस्तेमाल गेहूं में कब करे, आइए जानते हैं..

गेहूं में बुवाई के बाद कब करें यूरिया का उपयोग

कृषि विशेषज्ञों एवं डाक्टरों के अनुसार, अच्छी गेहूं की पैदावार हेतु किसान यूरिया खाद या फिर नैनो यूरिया का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो गया है। इसके बारे में सागर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉक्टर ने सलाह दी है। उनके अनुसार किसान साथी गेहूं में पहली सिंचाई के 20 से 25 दिन बाद यूरिया की पहली खुराक का छिड़काव कार सकते है। दूसरी बार किसान यूरिया का इस्तेमाल दूसरी सिंचाई के 40 दिन बाद करे। एवं तीसरी सिंचाई के 60 दिन बाद यूरिया खाद गेहूं में डाले। जो आवश्यक पोषक तत्व एवं नाइट्रोजन की पूर्ति करता है, एवं बढ़वार एवं उत्पादन बढ़ोतरी में सहायक सिद्ध होगा।

किस प्रकार करें नैनो यूरिया खाद का इस्तेमाल जाने?

 

Urea fertilizer in wheat : किसान साथी ठोस यूरिया के अलावा अब तरल यूरिया का इस्तेमाल भी गेहूं में कर सकते हैं, जैसे:- नैनो यूरिया। इसका इस्तेमाल किसान साथी स्प्रे के रूप में छिड़काव कर सकते हैं। इसका पहला इस्तेमाल गेहूं की फसलए 40 से 42 दिन बाद कर सकते हैं। एवं दूसरा छिड़काव 60 दिन बाद उपयुक्त रहेगा। इसका छिड़काव आधुनिक तकनीक जैसे स्प्रे पंप या फिर दड्रोन के माध्यम से किसान साथी करवा सकते हैं। इस प्रकार किसान साथी नैनो यूरिया का इस्तेमाल गेहूं में करके उत्पादन को बढ़ा सकते हैं।

नोट:- किसान साथियों उपरोक्त रिपोर्ट कृषि विभाग द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइन, कृषि जानकारों एवं इंटरनेट पर मौजूद सार्वजनिक स्त्रोतों के माध्यम से एकत्रित करके आप तक आसान भाषा में उपलब्ध करवाई गई है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करे।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 ओला द्वारा Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई लांचिंग, मात्र 49999 रुपए में 10 हजार की डाउन पेमेंट में ले आय घर, 157 km देगी रेंज

ये भी पढ़ें 👉 Log Gas prices: मार्केट में गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, जाने अपने शहर में क्या होंगे नए रेट

ये भी पढ़ें 👉 भामाशाह कोटा मंडी भाव 01 दिसंबर 2024 को लहसुन और गेहूं में भारी उछाल धान में मंदी, सर्राफा बाजार में सोना चांदी सस्ता, जाने तेल रेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top