गर्मी एवम् उमस के बाद यूपी के इन जिलों में 2 से 7 सितंबर तक बारिश के आसार
Up Ka Mosam kaisa rahega: लगातार उमश एवम् गर्मी से यूपी के लोगों को परेशान कर रही है, यही नहीं लोगों की खड़ी फसल भी इससे सूखे की चपेट में आ रही है, इसी बीच कुछ अच्छी ख़बर मिल रही है मौसम विभाग लखनऊ की और से जारी ताजा अपडेट के अनुसार कुछ हिस्सों में 2 सितंबर से 7 सितंबर तक बारिश हो सकती है।
2 से 7 सितंबर तक बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली जिससे आम जनता को एक बार फिर गर्मी से सामना करना पड़ रहा है। देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले इस राज्य में आज 2 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में हाल की बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के पूर्वी क्षेत्र में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। लेकिन पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा।
UP Weather Update: Up प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बरसात नहीं हुई जिसके चलते तापमान में वृद्धि हो रही है। प्रदेश में बीते कई दिनों से मूसलाधार बरसात देखने को नहीं मिली जिससे तापमान ऊपर चढ़ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप का लोगों को सामना करना पड़ रहा है और आगामी दिनों में ही प्रदेश में तेज बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं किया गया है। वहीं प्रदेश में चार और 5 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की असर जरूर है।
Up mosam Update: उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज बारिश हो सकती है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं पश्चिमी यूपी की बात की तो इस समय के दौरान मौसम लगभग साफ बना रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 सितंबर को कुछ स्थानों पर घर चमक के साथ बारिश की संभावना है वहीं पूर्वी क्षेत्र में भी कुछ जगह ग्रह चमक के साथ बारिश के असर 7 सितंबर को पूर्वी और पश्चिम इलाकों में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बरसात हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉7 हज़ार से भी महंगी बिकती है यह 1 किलो मिर्च की किस्म, जानें कया है इसके फायदे।