कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को रोटावेटर, कल्टीवेटर, कंबाइन हार्वेस्टर पर 50 से 90 फीसदी सब्सिडी
krishi Subsidy Yojana in UP : कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 के किसानों को यूपी सरकार द्वारा भारी सब्सिडी का लाभ दे रही है, कृषि क्षेत्र में अधिक खर्चा एवम् लागत के कारण अधिकतर मध्यम एवम् मझौले किसान कृषि यंत्र नहीं खरीद कर पाते, जिसके कारण किसानों को उत्पादन में कमी का सामना करना पड़ता है, एवम् आर्थिक नुकसान भी काफ़ी होता है, इसलिए सब उतर प्रदेश सरकार द्वारा रबी सीजन 2024 हेतु विभिन्न स्कीम के तहत यंत्रों की खरीद पर अनुदान दे रही है जो 50 से 90 फीसदी तक रहेगी, तो चलिए जानते हैं मंडी बाजार भाव के इस आर्टिकल में किस प्रकार इसका किसान साथी लाभ ले..
किसानो की समृद्धि हेतू उत्तर प्रदेश सरकार इस समय कृषि क्षेत्र में समृद्धि लाने हेतु प्रयासरत हैं, ताकी किसान साथी अपने खुद के कृषि यंत्र खरीद कर सके, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 के तहत सहायता प्रदान कर रहि है, वर्तमान सरकार द्वारा रोटावेटर, कल्टीवेटर, कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद पर सरकार द्वारा 90% तक सब्सीडी का लाभ दे रही है, इन सभी कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत यंत्रों पर Krishi yantra subsidy yojna के तहत अनुदान दिया जाएगा।
कृषि यंत्र अनुदान योजना के प्रमुख उद्देश्य
उतर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सस्ती दरों पर कृषि हेतू मशानरी उपल्ब्ध करवाने की योजना है, किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना का प्रमुख उद्देश्य यह है कि उन्हे आसानी से कम कीमत्त पर खेती के यंत्र मिल सके ताकि खेती के कार्य आसानी से हो सके, कयोंकि कृषि कार्य हेतू उन्हे अनेक प्रकार के यंत्र एवम् मशीनरी उपकरण खरीदना पड़ता है, एवम् बाजार में इनके दाम काफ़ी होते हैं ऐसे में छोटे एवम् मझौले किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना नही ले पाते।
कृषि अनुदान योजना 2024 के मिलेंगी 50 फीसदी सब्सिडी
krishi Subsidy Yojana in UP । यदि उतर प्रदेश के किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके तहत् उतर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जा रहा है, इसके लिए किसान साथी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, रोटावेटर, कल्टीवेटर, कंबाइन हार्वेस्टर सहित अनेक प्रकार के कृषि यंत्र ख्रीद इस समय 50 % तक सबसिडी का लाभ दिया जा रहा है। यानि आदि कीमत पर कृषि यंत्र ले सकते है।
सरकार द्वारा किसानों हेतू SMAM scheme के तहत अलग अलग कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जा रहा है, इसमें किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर 50 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा 40 फीसदी तक कस्टम हायरिंग स्कीम के तहत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, इस योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवम् महिलाओं को प्राथमिक दी जाएगी। किसानो को अलग से GST का भुगतान करना पड़ेगा।
इन कृषि यंत्रों पर मिलेंगी सब्सिडी योजना का लाभ
किसानो को कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मिलेट मिल, सोलर ड्रायर ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस (oil mill with filter press) पेकिंग मशीन, रोटवेटर (rotavater), ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, बिक्रेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टीलर (Power triler), पॉवर वीडर, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस इत्यादि कृषि यंत्र पर किसानों को सब्सिडी पर दिए जायेंगे।
सब्सिडी का लाभ लेने हेतु अर्नेस्ट मनी जमा करना होगा जरुरी
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को लाभ लेने से पहले इन कृषि यंत्रों/मशीनरी की खरीद हेतु पहले बुकिंग करवानी पड़ेगी, किसानों को 1 लाख रुपए तक कृषि यंत्र खरीद पर 2500 रुपए की बुकिंग राशि जमा करवानी पड़ेगी, एवम् 1 लाख से अधिक राशि के कृषि यंत्र खरीद कर 5 हजार रुपए की बुकिंग राशि जमा करवानी पड़ेगी। इसके बाद यदि किसान का चयन हो जाता है तब यह संपूर्ण राशि वापिस किसान के खाते में डाल दी जाएगी।
किसानो को सब्सिडी हेतू ये कागजात होंगे जरुरी
किसानो को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने हेतु कुछ जरुरी कागजात की आवश्यकता होगी, किसान साथी इसके लिए आवेदन करने से पहले आधार पैन नंबर, बैंक खाता बुक, मोबाइल नंबर, डोमोसिल, आदि कागजात की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि इस समय कृषि यंत्र अनुदान हेतू ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुका है, इसके लिए इच्छुक किसान 23 फरवरी 2024 तक पोर्टल पर जाकर agriculture.up.gov.in आवेदन कर सकते है। इसके बाद गठित समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जाएगा।
जिस भी किसान साथी का चयन होगा उनको मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, इसके बाद किसान को समय सीमा के अंदर खरीद किए गए कृषि यंत्र के बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना पड़ेगा। कृषि यंत्र खरीद के बाद कृषि विभाग इसका सत्यापन करेंगे, किसानों को सब्सिडी का लाभ सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में डाला जाएगा। किसानो को Upyantratracking.in पोर्टल पर दर्ज कृषि यंत्र इंवेंटरी कृषि यंत्र से कृषि यंत्र/मशीन खरीदने पर ही अनुदान दिया जाएगा।
किसान साथी योजना की संपूर्ण जानकारी यहां से ले
कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट लिंक agriculture.up.gov.in पर रिकार्ड कृषि यंत्र और डीलर की जानकारी के लिए लिंक किसान साथी आसानी से Upyantratracking.in पंजीकरण तथा डीबीटी हेल्पलाइन नंबर- 7839883124 पर संपर्क करें।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👇
pm surya Ghar yojna: सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी, अब मिलेगा सस्ता,ऐसे करें आवेदन