Ujjain Mandi Bhav Today 30 सितंबर 2024 : उज्जैन मंडी के ताजा भाव देखे आज सभी अनाज के रेट में कितनी तेजी मंदी पूरी रिपोर्ट

Ujjain Mandi Bhav Today 30 सितंबर 2024: उज्जैन मंडी आज मध्य प्रदेश की उज्जैन अनाज मंडी में सरसों, सोयाबीन लहसुन आलू प्याज गेहूं सभी जींस के ताजा भाव में कितना उतार चढ़ाव देखने को मिला है। बता दे कि आप हर रोज मंडी के भाव की जानकारी देखना चाहते हैं, तो लगातार वेबसाइट पर विजिट करते रहे आज हम जानेंगे कि आज उज्जैन मंडी के ताजा अनाज भाव इस प्रकार से रहे।

 

उज्जैन मंडी में आज सभी जींस की आवक 7092 क्विंटल की रही। इस लेख में जानेंगे कि आज लहसुन प्याज, सोयाबीन, गेहूं, सरसों सहित तमाम फसलों के भाव में कितनी उतार चढ़ाव आया है। आज एक्स्ट्रा सुपर लॉट प्याज का भाव ₹3600 से 3750 रू प्रति क्विंटल तक बोले गए ।हैं प्याज के रेट में लगातार तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। आज अन्य सभी फसलों के ताज अनाज भाव इस प्रकार से रहे।

 

उज्जैन मंडी में प्याज आलू के भाव

एक्स्ट्रा सुपर लॉट भाव -: 3600 से3750 रूपये प्रति क्विंटल, सुपर प्याज 3400 से 3600 रूपये प्रति क्विंटल, एवरेज माल प्याज 2800 से 3300 रूपये, गोल्टा प्याज 3000 से 3500 रूपये, गोल्टी 2500 से 3300 रूपये, छाटन /दागी माल 800 से 2100 रूपये प्रति क्विंटल
नोट :- दागी मॉल बाजार भाव बिकता है।

आलू के ताजा भाव

ज्योति सुपर आलू 1900 से 2500 रूपये, चिप्स सुपर आलू 1900 से 2500 रूपये, गुल्ला आलू – 1400 से 1900 रूपये, बारीक आलू – 200 से 700 रूपये, छाटन आलू – 300से 500 रूपये प्रति क्विंटल तक दर्ज हुआ ।
नोट= माल का भाव क्वालिटी के अनुसार है।

ये भी पढ़ें 👉 मंदसौर मंडी भाव 30 सितंबर 2024 को लहसुन की आवक में जबरदस्त उछाल जाने आज के ताजा मंडी भाव

 

सोयाबीन सफेद का भाव

आज मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडी उज्जैन में सफेद सोयाबीन की कुल आवक 3900 बोरी की राही मंडी में आज अधिकतम भाव 4840 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा और न्यूनतम भाव 2236 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा वहीं मॉडल भाव 4626 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा आज सोयाबीन में हल्की गिरावट देखने को मिली है। अन्य फसलों के ताजा मंडी भाव इस प्रकार से रहे…

 

फसल आवक न्यूनतम  (रुपये/क्विंटल)अधिकतम  (रुपये/क्विंटल)
गेहूं लोकवन31432325 रुपए 3198 रु
चना काबली325200 रुपए12711 रु
  चना बड़ा096801 रुपए7650 रु
बटला045600 रुपए6350 रु
रायडा025201 रुपए5841 रु
सोयाबीन सफेद39002236 रुपए4840 रु
 मेथी दाना024215 रु4681 रु

 

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

ये भी पढ़ें 👉 मंदसौर मंडी भाव 30 सितंबर 2024 को लहसुन की आवक में जबरदस्त उछाल जाने आज के ताजा मंडी भाव

 

Note:- किसान भाइयों आप हर रोज उज्जैन मंडी में आने वाले सभी जींस के भाव की ताजा जानकारी के लिए लगातार मंडी बाजार भाव पर जानकारी देख सकते हैं आज सोयाबीन में हल्की गिरावट देखने को मिली अन्य फसलों में कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है किसान भाइयों आप अपना व्यापार अपने विवेक से करें क्योंकि फसल की तेजी और मंडी डिमांड और सप्लाई पर भी निर्भर करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top