तुवर का भविष्य 2023: तुवर मंडी भाव, साप्ताहिक तुवर तेजी मंदी रिपोर्ट,Aaj Ka tuvar bhav,Tuvar rate today,Tuvar ka bhav

तुवर का भविष्य 2023: (Tuvar Future Report) आज हम जानेंगे. 2023 तुवर का भविष्य भाव (अरहर भाव) में क्या संभावना रहेगी, तुवर का भाव (tuvar mandi rate).अकोला तूर बाजार भाव.tuvar ka bhav। आज हम जानेंगे तुवर साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट।

सोशल मीडिया फेसबुक से जुड़े 👉join US here

तुवर का भविष्य 2023 ( tuvar ka bhav 2023)

तुवर की बिकवाली का दबाव बढ़ने और मांग कमज़ोर होने के चलते पिछ्ले कारोबारी दिन में आयातित तुवर में जोरदार गिरावट रही, सरकार द्वारा सख्त रवैया अपनाने के कारण आयातित तुवर की जबर्दस्त बिकवाली हुई है। तुवर दाल मिलर्स ओर स्टॉकिस्ट भी माल नही खरीद रहें जिसके चलते घरेलू बाजारों में भी गिरावट रही, लगातार बढ़ रही तुवर दाल की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है, गोरतलब है कि तुवर के भाव में गिरावट जारी हैं।

साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट तूर मार्केट

अभी तुवर का पुराना स्टॉक वितरक मंडियो में ना के बराबर बचा है, उत्पादक मंडियों में तुवर का पड़ता नही पड़ रहा, गोरतलब है की महाराष्ट्र में पुना, जलगांव और नागपुर लाईन का तुवर वहा की लोकल दाल मिले खरीद कर रही है, कयोंकि विदेशी बजारों से माल महंगा पड़ रहा है, बर्मा की रंगून से आ रहे माल की बजाए महाराष्ट्र का माल हाथों हाथ ऊंचे दामों पर बिक रहा है। जिसके कारण तुवर भाव पिछ्ले दिनों तेज बिका।

तुवर भाव भविष्य 2023 (tuvar future report 2023)

बीते सप्ताह के अंतराल पर तुवर का रेट 200 से 250 रूपए प्रति क्विंटल तक तेज बढ़ाकर बोलने लगे थे, परंतु बीते दिनों सरकार द्वारा दाल के भाव पर नियंत्रण की खबरों के बीच भाव में कुछ कमजोरी का माहौल बन गया, परंतु भविष्य में तुवर का भाव दोबारा उछलने की संभवाना बनेगी। लेमन तुवर का रेट इस समय 8675 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहे हैं.

see also👉विदेशों में भारी मांग के चलते काबुली चना में तेजी के संकेत। चना मंडी भाव

तुवर का भाव (tuvar rate today)

भाटापारा नयी तुवर 7800/8150 रुपए,दिल्ली तुवर लेमन 8400 रुपए,लातूर तुवर लाल मारुति 8600 रूपए,बार्शी नयी तुवर सफ़ेद 7500/8500 रुपए,जोबट तुवर 6500 रूपए, नागपुर बिल्टी तुवर पिंक 8850/8900 रुपए,अहमदनगर तुवर लाल 8200 रूपए,जालना तुवर सफ़ेद 7500/8350 रूपए, कटनी तुवर मराठवाड़ा 9100 रुपए, विदर्भ लाईन 9150 रुपए,लातूर पोटली तुवर 8400 रुपए,रायपुर नयी तुवर लोकल 8800 रूपए,दुधनी नयी तुवर 8000/8400 रुपए,उदगीर तुवर लाल नयी 8600/8700 रुपया,

aaj ka mandi bhav tuvar

दाहोद नयी तुवर लाल 7300/7400 रुपए,सेडम तुवर 8100/8200 रूपये,यादगीर नयी तुवर लाल 8391/8675 रुपए,इंदौर मंडी तुवर नयी महाराष्ट्र 8400/8600 रुपए,कर्नाटक 8700/8800 रुपए,रायपुर नयी तुवर लोकल 8800 रुपए,दिल्ली तुवर लेमन 8400 रूपए,रायचूर तुवर,लाल तुवर 6339/8360,सफ़ेद तुवर 7689/8089,चेन्नई तुवर लेमन 8100 रुपए।

see also👉Cotton variety 2023: नरमा कपास इस किस्म के बीज लगाए,बंपर होगी पैदावार, 12 से 15 क्विटल प्रति एकड़|बेस्ट बीज नरमा कपास

सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US

आपके सवाल हमारे जवाब?

महाराष्ट्र में तुवर का भाव क्या है?

तुवर का भाव गोरतलब है कि रोजाना बदलते रहते हैं ऐसे में आज इस समय की बात करें तो महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी अकोला मंडी तुवर नया विदर्भ लाल/मारुती 8700 रुपए,सफ़ेद तुवर 8500 रुपया,गोरानी तूर 8700 रूपये, कर्नाटक लाइन 8750 रुपए,मराठवाड़ा लाइन तूर 8700 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।

तुवर का भाव आज का 2023

आज मंडी समिति में तुवर का भाव 2023 में लेमन तुवर 8400 रुपए, मारुति तुवर 8600 रुपए, लाल तुवर 8360 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

तुवर मंडी भाव

मंडियो में आज का तुवर भाव औसत रेट 8300 रुपए प्रति क्विंटल से 8600 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है।

तुवर का भाव आज का mp 2023

MP की प्रमुख मंडी समिति इंदौर में तुवर नयी महाराष्ट्र लाईन भाव 8600/8700 रुपए प्रति क्विंटल,कर्नाटक लाइन का तुवर 8900/9000 रुपए प्रति क्विंटल है।

तुवर का भाव कीतना है

आज तुवर का भाव Mp में 8400 से 8600 रुपए, महाराष्ट्र में तुवर भाव 8600 से 8800 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।

Scroll to Top