स्टॉक लिमिट लगाने के बाद तुवर एवं चना दाल की कीमतों पर दिखा असर आई गिरावट
तुवर एवं चना दाल पर सरकार द्वारा स्टॉक सीमा लगाने के बाद इसका असर देखने को मिलने लगा है, बाजारों में इनकी कीमत गिरने लगी है, कंज्यूमर अफेयर सचिव निधि खरे ने कहा कि तुअर ओर चना दाल पर स्टॉक सीमा लगाने से असर कीमतों पर पड़ने लगा है ।
तुवर एवं चना दाल की कीमतों में गिरावट
हाल ही में इनकी कीमतों में 50 रुपए से 250 रूपए तक मंदी आई है। उनके अनुसार जल्द ही रीटेल बाजार पर भी देखने को मिलेगा। हाल ही में बढ़ती कीमत के चलते सरकार द्वारा जमाखोरी रोकने हेतु तूर, चना एवं काबुली चना पर स्टॉक लिमिट 30 सितंबर 2024 तक लागू कर दी गई है।
स्टॉक के चलते आलू की कीमत में गिरावट
हाल ही में कंज्यूमर अफेयर सचिव ने कहा कि हीट वेव के कारण आलू, प्याज, टमाटर पर असर डाला है, जिसके कारण हरी सब्जियां कम आने के चलते आलू के भाव में बढोतरी हुई है, उन्होंने कहा कि अब मानसून आने के के बाद आलू के रेट में कमी आएगी। इसके बाद जुलाई माह तक प्याज एवं टमाटर की कीमत भी सस्ती होगी।
सरकार द्वारा 30 सितंबर 2024 तक स्टॉक लिमिट लगाई गई है, यह स्टॉक सीमा होलसेलर्स हेतु 200 मीट्रिक टन ओर खुदरा विक्रेताओं हेतू 5 मीट्रिक टन, वही प्रत्येक रिटेल आउटलेट पर 5 मीट्रिक टन एवं लार्ज चेन रिटेलर्स के लिए डिपो पर 200 मीट्रिक टन, मिल मालिकों हेतु उत्पादन के अंतिम 3 महीने या वार्षिक स्थापित क्षमता का 25 प्रतिशत ,जो भी अधिक हो, कहा गया है कि इंपोर्टर्स के संबंध में, इंपोर्टर्स को सीमा कस्टम क्लियरेंस की तारीख से 45 दिनों से अधिक समय तक इंपोर्टेड स्टॉक को अपने पास नहीं रखना है ।
व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 आज के सरसों के ताजा बाजार भाव