ट्रैक्टर सब्सिडी योजना : किसानों को अब 5 लाख रुपए 4WD ट्रैक्टर पर मिलेगी सब्सिडी, ऐसे करें आवदेन
ट्रैक्टर सब्सिडी योजना: किसानों को इस समय ट्रेक्टर (Tractor subsidy scheme) खरीद पर भारी सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है, इससे पहले भी अनेक लाभ किसानो को दिए जा रहे हैं, चाहे कृषि यंत्रों हेतू सब्सिडी हो या खेती हेतू ड्रोन या फिर सिंचाई हेतू पंप आदि पर सरकार द्वारा समय समय पर subsidy yojna का लाभ मुहैया करवाती रहती है, इसी कड़ी में अब किसानों को 5 लाख रुपए 4WD ट्रैक्टर पर मिलेगी सब्सिडी , तो चलिए जानते हैं कैसे सब्सिडी का लाभ ले, एवम् कैसे आवदेन करे और कितनी सब्सिडी का कैसे लाभ मिलेगा।
ट्रैक्टर सब्सिडी योजना : Tractore Subsidy Yojna हेतु
सरकार ने किसानों के लिए काफी योजनाएं चलाई गई है। आर्थिक स्थिति को सुधारने और मजबूत करने के लिए समय समय पर सरकार सब्सिडी योजनाएं लेकर आती है। ऐसे में ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को सब्सिडी के माध्यम से काफी लाभ मिलता है। अगर आप भी ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं। तो सब्सिडी पर मिलने वाले ट्रैक्टर की अपडेट रखे। ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें, बीते साल में काफी किसानों को अलग अलग राज्यों में सरकारों के द्वारा ट्रैक्टर पर सब्सिडी का प्रावधान दिया। अपडेट रखने वाले और एडवांस किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया।
सरकार की दोबारा यह निर्धारित किया जाता है कि सब्सिडी योजना ( subsidy on tractor) के माध्यम से किसानों को कितना लाभ मिलता है। 40% से लेकर 50% तक ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के माध्यम से अलग-अलग ट्रैक्टरों पर सब्सिडी का प्रावधान दिया जाता है , इसके साथ-साथ राज्य सरकारी किसानों के लिए ट्रैक्टर कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी का प्रावधान देती है। समय-समय पर पोर्टल ओपन किए जाते हैं पूर्ण जानकारी रखकर मिलने वाली ट्रैक्टर सब्सिडी और कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ किसान उठा सकते हैं।
व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके फॉलो करें
ट्रैक्टर पर सब्सिडी हेतु आवदेन प्रक्रिया
किसानों को SMAM स्कीम के तहत कृषि उपकरणों की खरीद पर सरकार अनेक योजनाओं में अनुदान देती है, कृषि एवम् उद्यान विभाग द्वारा समय समय समय कृषि यंत्रों एवम् ट्रेक्टर की खरीद के लिए अधिसूचना जारी करके उसका लाभ किसानों को देती है, हाल ही में ट्रेक्टर ख़रीद हेतू भी अनुदान के लिए आवदेन मांगे गए हैं, इस स्कीम के तहत किसान साथी आवदेन करके ट्रैक्टर पर भारी अनुदान राशि का लाभ ले सकते है इसके लिए किसानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी जानकारी ऑफिशियल https://agrimachinery.nic.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है इस वेबसाईट पर विजिट करके संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ट्रैक्टर सब्सिडी योजना हेतू आवश्यक कागजात
हाल ही में tractor subsidy yojna का लाभ लेने के लिए SMAM स्कीम के तहत कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी, जिसको पूरा करना किसानों के लिए आवश्यक है जो इस प्रकार है..
आवदेन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट,2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो, बैंक खाता की फोटोप्रति, एवम् कृषि भूमि की नकल आदि दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
किन किसानों को मिलेगा ट्रैक्टर सब्सिडी योजना का लाभ
ट्रैक्टर खरीद पर अनुदान राशि हेतु सरकार द्वारा कुछ नियम एवम् शर्ते रखी गई है, अतः किसान इन शर्तो को पुरा करेगा उन्हें 5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा एवम् जो पात्र नहीं होंगे उन्हे लाभ से वंचित किया जाएगा, तो चलिए पात्रता के नियम एवम् शर्ते क्या है….
नियम एवम् शर्ते इस प्रकार है..
सब्सिडी का लाभ लेने हेतु उन्हे ही पात्र माना जाएगा जिन्होंने केन्द्र एवम् राज्य सरकार से ट्रैक्टर सब्सिडी का लाभ बीते 7 साल से ना लिया हो, एवम् किसान की आय 1.50 लाख या उससे कम हो, किसान द्वारा बीते 7 साल में किसी भी ट्रेक्टर की खरीद न की गई हो, किसान के पास खुद की भूमि होनी चाहिए, इससे पहले किसान ने सब्सिडी का लाभ न लिया हो । आदि सभी प्रकार की शर्तें पुरी करने वाले किसान को ही एसएमएस स्कीम के तहत 5 लाख रुपए का अनुदान ट्रेक्टर पर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें👉 New Gold Limit : साल 2024 में सोना घर पर रखने की नई लिमिट जारी देखे कीतना सोना रख सकते है अपने घरों में
ये भी पढ़ें👉साल 1 जनवरी 2024 में ये नए नियम बदल जायेंगे, सिम, यूपीआई, बैंकिंग सहित ये 5 आज ही निपटा ले
ये भी पढ़ें 👉जैविक खाद की इंदौर पद्धति जो भारत ही नहीं विदेशो तक है भारी मांग जानें कैसे करे तैयार, जो देगी भरपूर लाभ
ताजा जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप पर 👉 यहां क्लिक करके जुड़े