Toyota Mirai की यह शानदार बगैर पैट्रोल के चलने वाली कार शानदार फीचर के साथ जल्द होने जा रही है लांच
Toyota Mirai: भारत में अब बगैर पैट्रोल वाली गाड़ी लांच होने वाली है जो पौधो के तेल से चलेगी। टोयोटा का ऐसा वर्जन जल्द ही नितिन गडकरी द्वारा लांच किया जाएगा, जो एथनॉल के ऑयल से चलेगी , ये ऐसे नए नए गाड़ियों के वर्जन को बाजार में उतारना चाहते हैं जो बिना डीज़ल पैट्रोल के अन्य फ्यूल पर चलने वाली गाड़ी हो ताकी बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए चले एवम् कम से कम खर्चा हो। इससे पहले माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने टोयोटा की toyota mirai को लांच किया था जो पूर्ण रूप से हाइड्रोजन से बनने वाली इलेक्ट्रिक से चलती थीं।
मीडिया इवेंट में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वो जल्द ही इलेक्ट्रिक फ्लेक्स फ्यूल टोयोटा इनोवा एमपीवी का लॉन्च करने जा रहे हैं। जो पूर्ण रूप से एथॉनल से यानी E 100 से चलेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब वो E10 से E100 वाली कार पेश कर रहे हैं। इससे पिछली साल भारत ने पैट्रोल में 10 फीसदी ब्लेंडिंग रेट हासिल कर लिया था , टोयोटा ने कहा है कि यह कर पहली कार है जो बी 6 यानी स्टेज 2 की पूर्ण रूप से इलैक्ट्रिक फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल है।
ये भी पढ़ें👉 विशेष छूट के साथ सैमसंग का यह फोन होगा भारी छूट के साथ लांच