भिंडी की टॉप 5 किस्म ( top bhindi variety) किसान मुख्य तौर पर भिंडी की खेती हरियाणा राजस्थान असम झारखंड मध्य प्रदेश गुजरात पंजाब उतर प्रदेश महाराष्ट्र आदि राज्यो में करते हैं, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार किसान इसकी खेती से 1 लाख रूपये खर्च करके प्रति एकड़ 5 लाख रुपए तक कमाई कर सकते है।
किसान गर्मी के मौसम में गेहूं की कटाई करके फल सब्जियों की खेती करके अच्छा लाभ ले सकते है, किसान गर्मी के मौसम में मई जून माह में भिंडी की खेती करके प्रति एकड़ 5 लाख का लाभ ले सकते है, इस हेतू खेती करते समय कुछ खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है, ताकि अधिक लाभ ले सके एवम् कम लागत आए। अधिक मुनाफे हेतु किसान भिंडी की बुवाई से पहले उन्नत बीज का चयन करें एवम् एवम् कम मेहनत में अधिक मुनाफा ले सकते है।
किसान इन भिंडी की टॉप 5 किस्म लगाकर ले बंपर पैदावार
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार जलवायु एवम् मौसम के अनुसार अलग अलग क्षेत्र में भिंडी की उन्नत किस्मों को खेतों में इस समय लगा सकते है। किसान गर्मी के सीज़न में अधिक उत्पादन हेतु पूसा ए – 5 , पूसा सावनी, पूसा मखमली, बी आर ओ – 4 , उत्कल गौरव, आदि किस्मों की बुवाई कर सकते है। इसके अतिरिक्त भी भिंडी की कम कीटनाशक लगने वाली किस्म उगा सकते है। जैसे पूसा ए – 4, परभणी क्रांति, पंजाब-7 , पंजाब-8 , आजाद क्रांति , हिसार उन्नत , वर्षा उपहार, अर्का अनामिका आदी की भी खेती कर सकते है।
भिंडी की खेती में खाद बीज की मात्रा
भिंडी की टॉप 5 किस्म : कृषि विशेषज्ञों ने बताया है कि भिंडी की बुवाई करते समय 23 से 25 किलो प्रती हैक्टेयर बीज की मात्रा डालें, इसके अतिरिक्त बुवाई करते समय खेत में 40 किलो नाइट्रोजन, फास्फोरस की मात्रा 50 किलोग्राम , पोटाश की मात्रा प्रति हेक्टेयर 60 किलोग्रम अंतिम जुताई के समय डालें, एवम् भिंडी में मई माह में 4 से 5 सिंचाई की जानी चाहिए। किसान इस प्रकार खेती करके 1 लाख लगाकर 5 लाख तक 45 दिन बाद ले सकते है, यानि किसान शुद्ध मुनाफा 4 लाख रुपए तक ले सकते है।
व्हाट्सऐप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉बासमती धान की टॉप 5 उन्नत किस्में, जो देगी बंपर पैदावार जानें संपूर्ण जानकारी