खेती बाड़ी

गेहूं की 5 नई उन्नत किस्में जो देगी 50 से 75 क्विंटल तक बंपर पैदावार , रोगों के प्रति है सहनशील, जानें सम्पूर्ण जानकारी

Top 5 new Wheat variety 2024 : कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी की गई 5 नई गेहूं की बंपर पैदावार वाली किस्म जानें कब करें बुवाई, एवम् कितना देगी उत्पादन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Wheat variety 2024 : गेहूं की बुवाई का समय अक्टूबर के अंत एवम् नवम्बर माह में शुरू हो जाता है, अधिक उपज के लिए गेहूं की उन्नत किस्म का चयन करके किसान साथी अच्छी पैदावार ले सकते हैं, ये प्रमुख गेहूं की उन्नत किस्में कोन सी है, इस लेख में हम विस्तार से पढ़ेंगे..

किसान साथियों खरीफ सीजन की कटाई का समय अपने पीक पर चल रहा है, वही कटाई के कार्य समाप्त होते ही रवि सीजन में गेहूं की नई फसल हेतू खेत तैयार करने का समय है, गेहूं की बुवाई से पहले किसान अपने खेत की जुताई अच्छे से करें, कृषि विभाग के अनुसार कम से कम 2 बार खेत की जुताई करें एवम् खरपतवार को खेत से बाहर निकाल दे, उसके बाद, खेत को समतल भूमि करने हेतू लेवल करें, लेवल करने के बाद उसमे सिंचाई करके ही गेहूं की नई उन्नत किस्में ही लगाए.

कृषि विभाग द्वारा इस बार 5 उन्नत किस्में विकसित की गई है जो कम लागत में भी अधिक पैदावार दे सकती है, यह किस्में क्षेत्र/राज्यों एवम् जलवायु क्षेत्र, भूमि, सिंचाई के अनुसार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित की गई है, जिनको किसान अपने खेत में बुवाई कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं..

गेहूं की 5 नई उन्नत किस्में (Top 5 new Wheat variety 2024)

 

कृषि अनुसंधान संस्थान केन्द्र द्वारा जारी 5 नई किस्मों के बारे में आज इस लेख में हम जानेंगे, जिसमें उत्पादन क्षमता एवम् कोन से राज्य में इसकी बुवाई की जा सकती है, आदि की डिटेल्स इस प्रकार है..

1. गेहूं की किस्म HD 3385

सबसे मशहूर गेहूं की नई किस्म HD 3385 जिसको पिछले दिनों भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली द्वारा विकसित एवम् पंजीकृत की गई है, यह गेहूं की किस्म 75 से 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में उत्पादन देने हेतू जानी जाती है, यह किस्म करनाल बंट रोग को सहन करने में सक्षम है, जलवायु परिवर्तन यानि गर्मी को भी यह सहन कर सकती है, इसकी खेती यूपी, मध्य प्रदेश एवम् इससे लगे क्षेत्रों हेतु अनुमोदित की गई है, इस किस्म का बीज किसान 40 किलो का पैकेट 500 रूपए में खरीद कर सकते हैं।

2. गेहूं की किस्म HD 3271

गेहूं की यह किस्म बढ़िया किस्मों में मानी जा रही है, यह किस्म पछेती किस्मों में गिनी जाती है, गेहूं की यह किस्म प्रमुख रूप से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्रों एवम् उतर पूर्वी भारत के मैदानी क्षेत्रों हेतु अनुमोदित की गई है, जो किसान पछेती गेंहू की बुवाई करते हैं, उस क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा अच्छी होनी चाहिए, यानि बाढ़ वाले क्षेत्रों में इसकी खेती उपयुक्त है, यह किस्म अन्य किस्मों की बजाय 13 फीसदी से पैदावार दे सकती है, इसके 40 किलो बीज का पैकेट 2000 रूपए में उपलब्ध है।

3. गेंहू की HD 3406 किस्म

Wheat variety 2024 : गेंहू की अच्छी किस्मों में से एक एचडी 3406 भी मानी जा रही है, हालांकि अन्य एचडी किस्मों की बजाय इसका उत्पादन कम है, परंतु झुलसा रोग, पीला रतुआ, करनाल बंट जैसी बीमारी से यह किस्म प्रभावित नहीं होती, जिसके कारण यह किस्म अधिक रोग वाले क्षेत्र में बोई जाती है, इसका उत्पादन प्रति हैक्टेयर 65 क्विंटल तक माना जा रहा है। इसके बीज 40 किलो पैकेट 2000 रूपए में उपलब्ध है।

4. गेहूं की नई HD 3298 किस्म

गेहूं की यह किस्म एचडी 3298 की भी बुवाई किसान कर सकते हैं, यह किस्म 48 से 50 क्विंटल तक देने में सक्षम है, यह किस्म गेहूं के प्रमुख रोग जैसे धारीदार जंग, पत्ती जंग आदि से बची रहती है। गेहूं की इस किस्म की बुवाई प्रमुख्त उतरी पश्चिमी भारत में पछेती बुवाई के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। यह किस्म गर्मी के मौसम में भी अधिक पैदावार हेतु मानी गई है, यानी जलवायु परिवर्तन से इसकी पैदावार पर असर नहीं होता। इसका बीज 40 किलो 2000 रूपए में मिलेगा।

5. गेहूं की उन्नत किस्म HD 3369

New Wheat variety 2024 : गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए किसान गेहूं की एचडी 3369 किस्म की बुवाई कर सकते हैं। यह किस्म उतरी एवम मध्य भारत के प्रमुख राज्यो जैसे, हरियाणा राजस्थान पंजाब जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उतर प्रदेश के किसान कर सकते हैं, यह किस्म 55 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक उत्पादन देने में सक्षम है। इस किस्म का बीज 2000 रूपए प्रति 40 किलो में उपलब्ध होगा।

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

ये भी पढ़ें 👉लाडो लक्ष्मी योजना में महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए प्रतिमाह लाभ, जानें कोन होगा पात्र, एवम् कैसे करें आवदेन

ये भी पढ़ें 👉Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन मार्केट में हो गई एंट्री, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले नये फोन पर ले डिस्काउंट का फायदा

Conclusion: साथियों mandibazarbhav.com पर, खेती बाड़ी, नई नई किस्में, उन्नत बीज, फल सब्जी, मंडी भाव, खेत खलियान, खेल, मनोरंजन, व्यापर, बिजनेस, नई योजनाएं ऑटो साइंस न्यूज़, टेक्नोलॉजी एवम् ट्रैक्टर, कार बाइक स्कूटर मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहन सरकारी योजनाएं आदि की जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button