इस प्रकार करें टमाटर की खेती , रातोरात बना देगी धन्नासेठ, जानें खाद मिट्टी ऊर्वरक समेत मुनाफा।
काफी लोगों द्वारा टमाटर की खेती करके भारी लाभ कमा रहे हैं। बात करे इसकी खेती हेतु कोन सी मिट्टी एवम् जलवायु उपयोक्त है जिससे अधिक पैदावार ली जा सके, एवम् अधिक लाभ प्राप्त कर सके। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जलवायु गर्म उपयुक्त होती है, जबकि मिट्टी की बात करें तो इसके लिए बलुई एवम् दोमट मिट्टी सही रहती है। इस प्रकार की मिट्टी में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।
इस समय किस कई प्रकार की सब्जियों की खेती करते हैं जिसमें से टमाटर की खेती कभी लाभदायक हो सकती है क्योंकि प्रत्येक सब्जी में इसका इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा कई प्रकार के औद्योगिक उपयोग भी टमाटर की बढ़ चुकी है यानी टमाटर की बुवाई करके किस 2 गुना मुनाफा ले सकते हैं भारतीय कृषि प्रधान देश है यहां पर कई लोग विभिन्न प्रकार की खेती में इस समय अच्छा लाभ ले रहे हैं। आज के लेख में टमाटर की खेती कैसे करें की जानकारी देंगे ।
टमाटर की खेती से दोगुना मुनाफा
टमाटर की फसल आपको धना सेट बना सकती है क्योंकि इसके इस समय काफी ऊंचे रेट है बाजार में हाथों-हाथ इसकी डिमांड के चलते बिक्री हो जाती है बता दे की खेतों में लगाने होंगे एवं सिंचाई की व्यवस्था भी काफी महत्वपूर्ण है इसके साथ-साथ मजदूर की भी जरूरत पड़ती है।
टमाटर की खेती से मुनाफे की बात करें तो किसान साथी प्रति हैक्टेयर के हिसाब से ₹1000000 तक का मुनाफा आसानी से ले सकते हैं टमाटर की खेती के लिए यदि अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो किसान साथी कृषि विभाग से अच्छे से जानकारी लेकर ही करें, ताकि अधिकतम मुनाफा लिया जा सके क्योंकि टमाटर की डिमांड काफी बढ़ चुकी है खेती काफी लाभदायक सिद्ध होसकती है। इस समय यदि 1000 क्विंटल उत्पादन होता है तो प्रति किलो के हिसाब से 10 रुपए बिक्री पर 10 लाख रुपए तक बनता है।
ऐसे करें टमाटर की खेती।
किसान साथियों टमाटर की बुवाई से पहले आपको नर्सरी तैयार करनी होगी, यह नर्सरी तैयार होने में तकरीबन 1 माह का समय लेती है। आपको बता दें कि प्रति हैक्टेयर के हिसाब से आपको 15 हजार पौधे लगाने होंगे जो आगामी 2 से 3 माह में फल देने लगेगा एवम् आगामी 8 से 9 महीने तक फल देंगे। भारत में 2 बार टमाटर की बुवाई की जाती है।
गांवों से लेकर बाजारों में इसकी भारी डिमांड बनी हुई है यदि अच्छे से इसकी खेती की जाए तो अच्छा लाभ मिलता है, उत्पादन की बात करें तो प्रति हैक्टेयर के हिसाब से 800 से 1000 क्विंटल तक उसकी पैदावार ले सकते हैं।
कब करे टमाटर की खेती
किसान साथियों आपको पहले ही बता चुके हैं कि टमाटर की खेती भारत मे 2 बार की जाती है, पहली बुवाई खरीफ सीजन यानि मानसून के आगमन के समय जुलाई अगस्त माह में शुरू होती है जो नवंबर दिसंबर तक चलती है, जबकि दूसरी बुवाई फरवरी मार्च में शुरू होती है। बुवाई से पहले नर्सरी तैयार करना अति आवश्यक है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉जयपुर, भरतपुर, बाड़मेर सहित आज इन 8 जिलों मै भारी बारिश का येलो अलर्ट, 14 जिलों मानसून की एंट्री