आज का मौसम अपडेट 08-05-2203: दिल्ली एनसीआर में देर रात बारिश, मिली गर्मी से राहत। जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

आज का मौसम अपडेट 08-05-2203:- देर रात दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम में बदलाव आया ओर कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश का माहौल बना। देर रात Delhi NCR के की इलाकों में अचानक बारिश से बढ़ रही गर्मी से राहत मिली।

पिछ्ले 2 दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान पर तब ब्रेक लगा जब अचानक दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई। इस बदलाव से गर्मी से भी बड़ी राहत मिली है पिछ्ले दिनों मौसम विभाग ने बताया था की सात मई से यहां बारिश की संभावना है। बारिश का ये सिलसिला देर रात 3 बजे शुरु हुआ एवम् हवाओं ने भी रफ्तार पकड़ी।

आज का मौसम अपडेट 08-05-2203

मौसम विभाग के मुताबिक बीते काफ़ी दिनो से जो दिल्ली एनसीआर और इसके आसपास के इलाको मे मौसम सुहावना बना हुआ है जल्द ही थमेगा। मौसम में गर्मी झुलसा देने वाली होगी इसके लिए तैयार रहना होगा सूरज के तेवर कड़े रहने वाले हैं ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी अगले सप्ताह में तापमान तकरीबन 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की भी संभावना जताई गई है हल्की बूंदाबांदी भी गर्मी से राहत नहीं देने वाली।

आने वाले सप्ताह में गर्मी से राहत नहीं ऐसा रहेगा कल का मौसम

आने वाले पूरे सप्ताह में गर्मी से राहत नही मिलेंगी इस समय तापमान तकरीबन 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि यह तापमान सामान्य तापमान से अभी निचे है।, कयोंकि 6 मई से 10 मई के बीच औसतन 39.3 एवम् न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री के बीच रहता है। ऐसे में मौसम हलचल एवम् आईएमडी द्वारा ज़ारी आंकड़ों के अनुसार गर्मी से राहत मिलती नजर नही आ रही।

ये भी पढ़ें 👉लौकी की खेती: देशी किस्मों की बजाए उगाए ये हाइब्रिड लौकी की किस्म देगी दोगुना मुनाफा, जानें लौकी की उन्नत किस्में।

ये भी पढ़ें 👉कॉटन बीज न्यूज : कृषि विभाग देगा, नरमा-कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग , ऐसे किसान कर सकते हैं आवेदन

सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

Scroll to Top