Today weather update: चक्रवात बिपरजॉय मचाएगा तबाही गुजरात से बढ़ रहा है उतर भारत की ओर आज का मौसम समाचार

Today weather update: अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय कमज़ोर पड़कर एक बार फिर अपना प्रचंड रूप ले चुका है, जिसके प्रभाव के चलते उत्तर से दक्षिण भारत में सब जगह मौसम में बदलाव हुआ है एक और उत्तर भारत में उम्र भाई जबरदस्त गर्मी पड़ रही है हालांकि हवाओं के चलते कभी कभी राहत भी मिलती नजर आईं है। वहीं दक्षिण एवम् पश्चिम भारत में बारिश शुरू हो चुकी है

24 घंटो में ऐसा रहा मौसम। Today weather update

24 घंटों में मौसम का हाल देखे तो केरल अंडमान निकोबार साउथ गुजरात पूर्वोत्तर बिहार एवं तिथि उड़ीसा के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की घटनाएं हुई वही पूर्वोत्तर भारत के राज्य सिक्किम पश्चिमी बंगाल हिमालय एवं तमिलनाडु के कई हिस्सों तथा तटीय कर्नाटक और कोकण सहित गोवा में भी हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां

पूर्वी एमपी के कुछ हिस्सों झारखंड विदर्भ हिमालय जम्मू एंड कश्मीर गुजरात छत्तीसगढ़ एवं आंतरिक उड़ीसा सहित लक्षदीप के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई अलंकित छत्तीसगढ़ उड़ीसा एवं तटीय आंध्र प्रदेश सहित झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हवाओं के साथ लू चली।

आज का मौसम कैसा रहेगा। कहा होगी बारिश। Mosam ki jankari

मौसम विभाग के बारे में जानकारी देने वाली प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में गुजरात के समुद्र तट पर सिद्धि खराब रहेगी एवं 15 जून तक गुजरात के तटों पर आंधी या तूफान की घटनाएं होंगी तेज हवा चलेगी यह हवाओं की गति 100 से 140 किलोमीटर के बीच बनी रहेगी इसके चलते गुजरात के दक्षिणी तट पर भारी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है।

न्यूज एजेंसी (Today weather update) के मुताबिक उत्तर भारत के आंचल जम्मू कश्मीर एवं दक्षिण भारत के झारखंड लक्ष्यदीप में बारिश की संभावना है वही आंतरिक कर्नाटक एवं तमिलनाडु और उड़ीसा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है , पूर्वोत्तर भारत सहित अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में और गोवा कोंकण तट सिक्किम में भी मध्यम बारिश होगी।

ये भी पढ़ें 👉 पीएम किसान योजना को लेकर बड़ी ख़बर जानें कब तक जारी होगा पैसा

व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें

Scroll to Top