Today weather news: आज संपूर्ण उतर भारत राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट
Today weather news update: उत्तर भारत के हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब एवं अन्य राज्यों में बीते 12 घंटे में तापमान में गिरावट रही प्रदेश के मैदानी इलाकों में कमजोर पश्चिमी विकशॉप के कारण इस करवट मौसम में बदलाव लिया है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रात को देखी गई।
Aaj Ka Mosam: बता दे कि बदलते मौसम के कारण पंजाब के होशियारपुर गुरदासपुर मोहाली पठानकोट, रूपनगर, पटियाला, अमृतसर व राजधानी चंडीगढ़ में रात को हल्की बारिश देखने को मिली। दूसरी ओर हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद, सोनीपत, सिरसा, पानीपत, हिसार,पंचकुला, अंबाला एवं करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, में तेज आंधी वह हल्की बारिश दर्ज की गई, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी पर कुछ स्थानों पर हल्की बोछार भी आई।
उतर प्रदेश के हरिद्वार, पीलीभीत, बिजनौर देहरादून, अमरोहा, शामली, बरेली, देहरादून, सहारनपुर, मुरादाबाद सहित अन्य स्थानों पर तेज बारिश देखने को मिली वहीं कुछ स्थानों पर आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
उतर भारत में मौसम का हाल
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उतरी पंजाब कुछ घंटे का मौसम
प्रदेश के उत्तरी राज्य पंजाब में पाकिस्तान की ओर से बादल के प्रवेश होने से राजधानी चंडीगढ़, रूपनगर, मोहाली, फाजिल्का, बरनाला, बठिंडा, मुक्तसर, मोगा और लुधियाना में आसमान में बादल गरजने के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। आगामी 3 घंटे के दौरान आसमान में नए बादल आने व बादलों की गति तेज होने से पंजाब राज्य की फिरोजपुर, कपूरथला, मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर, रूपनगर, होशियारपुर, तरनतारन में रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
वही आज पंजाब से सटे हरियाणा, उतर प्रदेश के कुछ जिले व पंजाब के फरीदकोट, मोहाली, मानसा, बठिंडा, लुधियाना, फाजिल्का, पटियाला, मुक्तसर, संगरूर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, फतेहगढ़ साहिब, सहारनपुर, जींद, अंबाला, करनाल, पंचकूला यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व मुजफ्फरनगर सहित इन नक्षत्रों में तेज आंधी और हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। बता दे की विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के भी आसार हैं।
ये भी पढ़ें 👉 सरसों के बाजार भाव
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
हरियाणा में राजस्थान के कुछ जिलों में भी आंधी के साथ हल्की से मध्यम सुबह बूंदाबांदी की संभावना है। हरियाणा के जिले सिरसा, चरखी दादरी, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार व राजस्थान की अनूपगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में गतिविधियां होने की संभावना है।
Today Weather news Update: उत्तर भारत में मौसम मैं हुए परिवर्तन के चलते आंधी बारिश वह हल्की बूंदाबांदी की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आज दोपहर के बाद भी राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा, पंजाब और राजस्थान राज्य में हल्की बारिश गिरने की संभावना है।