आज का राजस्थान का मौसम समाचार:- राजस्थान एवम् हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, लायेगा तेज आंधी तूफ़ान जानें आज और कल का मौसम कैसा रहेगा।

आज का राजस्थान का मौसम समाचार:- राजस्थान के कई इलाकों में फिर से एक बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जयपुर के मौसम विज्ञान के अंदर से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक पश्चिमी मंडल आ रहा है जो दोपहर को बीकानेर एवं जोधपुर संभाग और शेखावाटी में बारिश करवाएगा बादलों की गरज के साथ कई कई तेज आंधी 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी।

आज का राजस्थान का मौसम समाचार, Weather update Today Rajasthan

मौसम वैज्ञानिक के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 14 मई को जोधपुर बीकानेर संभाग एवं शेखावाटी मेघ गर्जन के साथ-साथ तेज आंधी चलेगी 15 और 16 को भी यह गतिविधियां तेज होगी और तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।

हालांकि मार्च में 7 और अप्रैल के महीने में पांच पश्चिमी विक्षोभ कविता आ चुके हैं जिसके चलते राजस्थान में बहुत ठंडा मौसम बना रहा जिसके चलते न बिजली की मांग बढ़ी और ना ही कोई पानी की किल्लत हुई है मई के पहले हफ्ते मैं दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सुहाना बना रहा एवं तीसरा पश्चिमी आने वाला है इसके कारण आंधी तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा।

पिछ्ले 48 घंटो में तापमान 45 पार

आज का राजस्थान का मौसम समाचार: जयपुर संभाग के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री से ऊपर देखा जा रहा है आने वाले 48 घंटों में तापमान 1 और 2 डिग्री सेल्सियस और तेज होने की प्रबल संभावना बन रही है पिछले 2 दिनों से राजस्थान के पश्चिमी जिलों जोधपुर संभाग में इस दौरान राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा।

दोपहर को पहुंचेगा तूफान मौका (Mocha storm)

पूर्वी खाड़ी और मध्य सोनी एक अत्यंत प्रसन्नता करवाते तूफान मोर्चा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है जो पूरी बंगाल की खाड़ी में 13.6° उतरी अक्षांश और 88.2° पूर्वी अक्षांश क्यों पर केंद्रित था यह उत्तर पूर्व दिशा से बढ़ते हुए और तेज होने की संभावना है जो आज दोपहर को एक अज्ञात प्रचंद चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश की दक्षिण पूर्वी और उत्तरी मयमार को छू जाएगा।

शनिवार रात से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय
देर रात एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ जिसके चलते धूल भरी हवा आंधी देखी गई इसके साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई जो हरियाणा के सिरसा फतेहाबाद हिसार एवं राजस्थान के हनुमानगढ़ आदि क्षेत्रों में यह घटना हुई यह पश्चिमी ज्यादा सक्रिय एवं तेज नहीं रहा परंतु शेखावाटी सहित कुछ स्थानों पर पश्चिम का प्रभाव देखा गया।

ये भी पढ़ें 👉आज का जोधपुर मंडी भाव || ग्वार,पीली सरसों, सौंफ, ईसबगोल, रायड़ा,मेथी, जीरा भाव ||

ताजा खबरें एवम् किसानों से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है 👉join US

Scroll to Top