आज 28 सितंबर को नरमा का भाव ₹150 तक तेज, वहीं कपास में रही हल्की गिरावट
आज 28 सितंबर को नरमा का भाव ₹150 तक तेज, वहीं कपास में रही हल्की गिरावट
Cotton Rate 28 सितंबर 2024: किसान साथियों आज नरमा का भाव अधिकतर मंडियों में 50 से लेकर 150 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी दर्ज की गई है। वहीं कपास की कीमत में आज हल्की गिरावट देखी जा रही है। आप इस पोस्ट के माध्यम से देखेंगे कि हरियाणा राजस्थान सहित देश की सभी मंदिरों में आज नरमा कपास का ताजा भाव किस प्रकार से रहा लगातार मंडी भाव की जानकारी के लिए आप वेबसाइट Www.mandibazarbhav.com पर विजिट करते रहे।
नरमा का भाव महंगा व कपास मंदी
नरम और कपास की आवक मंडियो में लगातार आनी शुरू हो चुकी है। ऐसे में किसान इसी उम्मीद में है कि कॉटन के भाव में तेजी आए। अबोहर मंडी नरमा नरमा भाव 6825 से अधिकतम भाव 7175 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज हुआ। आज हरियाणा की ऐलानाबाद मंडी में नरमा के रेट में ₹100 प्रति क्विंटल तक तेजी दर्ज की गई है वहीं बरवाला मंडी में भी लगभग ₹100 प्रति क्विंटल तक नरमा की बोली तेज रही है आज अन्य मंडियों में नरमा व कपास के ताजा मंडी भाव इस प्रकार से रहे….
सिवानी मंडी नरमा राजस्थान लाइन का भाव 7511 रुपये प्रति क्विंटल,
सिवानी मंडी नरमा हरियाणा लाइन का भाव 7311 रुपये प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी में नरमा नया का भाव 7200 रुपये प्रति क्विंटल, 100 रुपये तेजी रही,
ऐलनाबाद मंडी नरमा पुराना का भाव 7400 रुपये प्रति क्विंटल
बरवाला मंडी नरमा भाव 7151 रुपये प्रति क्विंटल 99 रुपये तेजी रही,
बरवाला मंडी कपास का भाव 8320 रुपये प्रति क्विंटल, 32 रुपये गिरावट रह।
अबोहर मंडी नरमा का भाव 6825 से अधिकतम भाव 7175 रुपये प्रति क्विंटल, आवक रही 30 क्विंटल हुई।
अबोहर मंडी कपास का भाव 8100 रुपये प्रति क्विंटल, आवक रही 15 क्विंटल हुई।
फतेहाबाद मंडी नरमा का भाव 6975 रुपये प्रति क्विंटल,
फतेहाबाद मंडी कपास का भाव 8025 रु प्रति क्विंटल
डबवाली मंडी नरमा भाव 7300 रु प्रति क्विंटल,
आदमपुर मंडी नरमा पुराना का भाव 7311 रुपये प्रति क्विंटल 131 रुपए तेजी,
आदमपुर मंडी नया नरमा भाव 7350 रुपये प्रति क्विंटल 149 रुपये तेजी रही,
आदमपुर मंडी कपास के भाव 7550 रुपये प्रति क्विंटल रुई हाजिर नई का भाव 5800 रु, रुई हाजिर पुरानी का भाव 5700 रुपये प्रति क्विंटल
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 Samsung Galaxy Tab S10 मार्केट में हो गई लॉन्च, बैटरी व प्रोसीसर है तगड़ा इतनी तय की गई कीमत
निष्कर्ष:- जाना नरमा का भाव (cotton Rate Today) में किस प्रकार से चल रहे हैं रोजाना ताजा कपास मंडी के भाव के लिए वेबसाइट पर जरूर विजिट करते रहें सभी प्रकार के भाव विभिन्न सूत्रों से एकत्रित करके आप तक पहुंचाए गए हैं एक बार व्यापार करने से पहले मंडी समिति से पता जरूर कर ले।