Today Gold silver Rate : सोने के रेट और चांदी के रेट में बड़ी गिरावट जानें लेटेस्ट 22k एवम् 24k सोने और चांदी भाव
Today Gold silver Rate Live update: इस समय यदि आप सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि इस समय सोना और चांदी के गिनती अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे चल रही है ऐसे में सोना और चांदी खरीदने का यह सुनहरा मौका है आपको बता दे की,आज सोना और चांदी के भाव वायदा में गिरावट के साथ रहे और होलसेल के भाव में भी गिरावट रही।
Today Gold silver Rate in india : आज सोने और चांदी की भाव में गिरावट का दौर जारी रहा बात करें वायदा बाजार की तो यहां सोना वायदा में 155 रुपए की गिरावट के साथ 59705 रुपए पर ओपन हुआ वही चांदी के वायदा भाव में 281 रूपये की गिरावट के साथ 70805 रुपए पर ओपन हुआ , कल भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में गिरावट के साथ बंद हुआ था।
आज का सोना चांदी का भाव | Today Gold silver Rate
18 से 24 कैरेट सोना के रेट इस प्रकार से रहे..
18 कैरेट का रेट 44993 रुपए प्रति 10 ग्राम
20 कैरेट सोने का रेट 49992 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोने का रेट 54991 रूपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोने का रेट 59990 रुपए प्रति 10 ग्राम
आज के चांदी के रेट इस प्रकार रहे:-
1 ग्राम चांदी का रेट 73.05 रुपए
8 ग्राम चांदी का रेट 584.40 रुपए
10 ग्राम चांदी का रेट 730.50 रुपए
100 ग्राम चांदी का रेट 7305 रुपए
1 किलो चांदी का रेट 73050 रुपए
सोना चांदी का व्यापार करने से पहले रखे इन बातों का ख्याल:-
Today Gold silver Rate : यदि आप भी सोना चांदी खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि लगातार सोने और चांदी के भाव बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप नकली सोना और चांदी खरीद लेते हैं, तो भविष्य में प्रॉब्लम आ जाती है ।
ऐसे में धोखाघड़ी से बचने हेतु आपके लिए कुछ टिप्स जरूरी है ।उनको फॉलो करना चाहिए आपको बता दे की सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से 6 नंबरों का होलसेल नंबर सभी के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि हॉलमार्क का 6 नंबर वाला सोना ही खरीदें। आप सोने की खरीद के समय मिल लेना बिल्कुल ना भूलें।
ये भी पढ़ें 👉 जीरा धनिया अरंडी ग्वार सोना चांदी वायदा कीमतों में कितनी तेजी मंदी जानें ताजा रिपोर्ट
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें