तेल मिलों में पूछ परख के चलते सरसों का भाव तेज रहा, सरसों का भाव कब बढ़ेगा, सरसों में तेजी कब आयेगी। Mustard price 2023
Mustards price: पीछले 2 दिनों से सरसों के भाव में 150 रुपए प्रति क्विंटल तक सरसों का भाव तेज रहा।कोटा मंडी में सरसों का भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 4600/5000 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिली, वही सरसों प्लांट भाव भी पिछले 2 दिनों में तेजी के साथ बंद हुए। कल भरतपुर में सरसों प्लांट भाव में 5 रुपए की तेजी के साथ 4909 रुपए प्रति क्विंटल तक बना रहा।
आवक में कमी से सरसों का भाव तेज
उत्पादक क्षेत्रों से मंडियो में सरसों की आवक कमज़ोर होने लगी है जिसके कारण तेल मिलों की पूछ परख बढ़ी है बीते दिन दिल्ली लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 5050 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल मजबूती के साथ बंद हुआ। नज़फगढ़ मंडी में सरसों लूज के भाव बढ़ोतरी के चलते 4700 से 4800 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जानें लगे है। उधर जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव भी 5225 से 5250 रुपए प्रति क्विंटल मजबूती के साथ बंद हुए। आगरा मंडी में सरसों के भाव 5700 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।
सरसों का भाव कब बढ़ेगा | सरसों में तेजी कब आयेगी| सरसों मंडी भाव
मंडियों में लगातार आवक में कमी हो रही है, कारोबारी दिन में सरसों की आवक घटकर तकरीबन 7.25 लाख से घटकर 6 लाख बोरी रह गई। दुसरी और बाजारों में सरसों तेल की मांग भी बढ़ रही है, सरसों तेल मिलों में सरसों की मांग के अनुसार सप्लाई नहीं हो पा रही, जिसके चलते बीते कारोबारी दिन में सरसो के भाव में तेजी देखने को मिली। मिडिया रिपोर्ट एवम् व्यापारी वर्ग के अनुसार आने वाले सप्ताह में सरसों के भाव में धीरे धीरे 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी बन सकती है।
सरसों खल के भाव में तेजी
आपूर्ति में कमी के चलते एवं पशु आहार की मांग बढ़ने से सरसों खल के भाव 2500 से 2700 रूपये प्रति क्विंटल तक मजबूती के साथ बोले जाने लगे हैं। बीते दिन हापुड़ मंडी में सरसों खल के भाव 2850 से 2950 रुपए प्रति क्विंटल तक चले गए जयपुर में मांग में कमजोरी के चलते सरसों खल के भाव 2500 से 2525 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए मांग एवम् आपूर्ति को देखते हुए सरसों खल के भाव में ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं है इसी के आसपास बने रहेंगे।
विदेशी बाजारों से बढ़ रही हलचल
जिससे तेल विदेशों से तेल मांग में वृद्धि के चलते भी सरसों के भाव में हल्की तेजी देखने को मिली। मलेशियाई एक्सचेंज पर पाम तेल के भाव में इस सप्ताह में बढ़ोतरी के साथ बंद हुए, पाम तेल अनुबंध मैं भी चालू हफ्ते में 2.1 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। अगस्त वायदा अनुबंद के अनुसार बरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज यानी बीएमडी पर पाम आयल के रेट 61 रिंगिट यानि 1.79 फ़ीसदी तेजी के साथ बंद हुआ।
सरसों रोके या बेचें.
मांग एवं आपूर्ति को देखते हुए सरसों के भाव में हल्की तेजी देखने को मिल रही है मीडिया रिपोर्ट्स को माने तो सरसों की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है वही शादी का सीजन नजदीक है एवं सरसों तेल की मांग तेज बनी रहेगी घरेलू बाजार मैं इसके चलते तेजी सरसों में आने की उम्मीद बन रही है ऐसे में सरसो को कुछ दिनों तक रोक भी सकते हैं क्योंकि हल्की तेजी जरूर आएगी. परंतु बड़ी तेजी की उम्मीद इस समय नहीं है इसका प्रमुख कारण सरकार महंगाई को कंट्रोल करने में लगी है क्योंकि अगले साल चुनाव को देखते हुए सरकार परेशानी मैं नहीं पड़ना चाहती अतः अपने अनुसार अपने विवेक का प्रयोग करते हुए सरसो को रोक सकते हैं या फिर बेच सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 सभी मंडियो के सरसों भाव यहां देखे
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करे