Suknya samardhi yojna: सुकन्या समृद्धि योजना हेतू सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, ब्याज दरों में बढ़ोतरी
Suknya samardhi yojna: मोदी सरकार ने नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है, केंद्र सरकार द्वारा नए साल से पहले कल जनवरी मार्च 2024 तिमाही हेतू सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 3 साल की डिपॉजिट हेतू छोटी बचत वाली स्कीम की ब्याज दरें बढ़ा दी गई है। नोटिफिकेशन में वित मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना और 3 साल समय की छोटी बचत वाली स्कीम में मामूली ब्याज दरें बढ़ाई गई है, वही अन्य स्कीमो में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना ( Suknya samardhi yojna) की ब्याज दरें बढ़ाकर 8.2 फीसदी करने का फैसला किया गया है, जबकि 3 साल की समय अवधि वाली स्कीम में वृद्धि करके 7.1 फीसदी कर दी गई है, उससे पहले Suknya samardhi yojna की ब्याज दरें 8 फीसदी थी एवम् तीन साल की टीडी का ब्याज 7.1 प्रतिशत था, वहीं पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) के ब्याज में पिछले तीन साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है ।
इससे पहले PPF की ब्याज दरों में आखरी बार अप्रैल जून 2020 में बदलाव किया गया था। उस समय 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया था, वहीं पिछली बार केंद्र सरकार ने पांच साल की आरडी स्कीम (RD scheme) में भी कोई बदलाव नहीं किया था, बता दें कि आज के ऐलान से पहले केंद्र सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम (small saving scheme) की ब्याज दरें 4 प्रतिशत से लेकर 8.2 प्रतिशत के बीच थीं ।।।
ये भी पढ़ें👉नए साल पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो सकती है भारी गिरावट, जानें पुरी ख़बर
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👇👉 यहां क्लिक करके जुड़े