सूखे के चलते पश्चिमी राजस्थान में 70 से 90 फीसदी फसल जलकर हुई बर्बाद, गिरदावरी न होने से बीमा क्लेम से रह सकते है वंचित
सूखे के चलते पश्चिमी राजस्थान में 70 से 90 फीसदी फसल जलकर हुई बर्बाद, गिरदावरी न होने से बीमा क्लेम से रह सकते है वंचित। जानें पूरी रिपोर्ट में क्या कहते हैं किसान।
पश्चिमी राजस्थान में सूखे के हालात बने हुए हैं एवं 3.70 लाख हैकटेयर की फसल पूर्ण रूप से जलकर नष्ट हो गई है l,वहीं पूर्वी राजस्थान में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है जिसे भी फसल पक्की हुई है वह खराब हो रही है। वही पश्चिमी राजस्थान का सांचौर जिला भी इसकी चपेट मे आ गया है यहां खड़ी फसल पूर्ण रूप से बरबाद हो गई है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 3.70 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खड़ी बाजरा, मूंग ग्वार मोठ अरंडी एवम् मूंगफली आदि की फसल सूखे की वजह से खराब हुई है। दूसरी ओर किसानों की प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा, पटवारी हड़ताल पर हैं एवम् अभि तक कोई भी गिरदावरी खेतों में बर्बाद हुई की अभी गिरदावरी नही की है,
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि क्रॉप कटिंग से पहले किसी भी प्रकार का फसल बीमा क्लेम नही किया जा सकता वही बीमा उक्त फसलों का करवाया जा चुका है, खराब हुई फ़सल की अभी तक सरकार ने कोई गिरदावरी नही करवाई है, यदि ऐसा ही चलता है तो न ही क्रॉप कटिंग होगी और ऊपर से बगैर बीमा क्लेम के भी रहना होगा, यानि किसान दोनो साईड से नुकसान में चले जायेंगे।।
मानसून के समय अच्छी बारिश हुई परंतु उसके बाद 50 दिन बीत चुके हैं एवम् अभी भी सुखा चल रहा है जिससे 70 से 80 फीसदी तक फसल खत्म हो चुकी है, जिसमें बाजरा 70 फीसदी, ग्वार 90 फीसदी, मूंग 50 से 55 फीसदी, मूंगफली 20 से 25 फीसदी तक खराब हो चुकी है। वही कई ऐसे गांव है जहा तकरीबन 100 फीसदी तक भी फसल बर्बाद हो चुकी है।
ये भी पढ़ें 👉जोधपुर टोंक चूरू समेत राजस्थान के 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम कैसा रहेगा
ये भी पढ़ें👉प्रधामंत्री की बड़ी घोषणा अब दूसरी बेटी पर भी मिलेंगे 6000 रुपए, बदलाव के साथ शुरु हुई मातृ वंदना योजना 2.0
ये भी पढ़ें👉धान का MSP हुआ जारी,143 रुपए की हुई वर्द्धि, 1 अक्टूबर से धान की खरीद करने का सरकार का फैंसला
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें