स्टॉक लिमिट के बाद गेहूं का भाव हुआ धड़ाम । 50 से 150 रुपए तक रही गिरावट जानें गेहूं मंडी भाव रिपोर्ट
Gehu Ka Bhav:सरकार द्वारा गेहूं के स्टॉक लिमिट लगाए जाने के चलते बीते दिन गेहूं का भाव में गिरावट देखने को मिली दिल्ली मार्केट में गेहूं मध्यप्रदेश लाइन कि ₹60 टूटकर 2360 रुपए प्रति क्विंटल जभी की यूपी और राजस्थान लाइन में भी गेहूं के भाव में इतने ही रुपए की गिरावट के साथ ₹2360 पर बंद हुआ।
गेहूं का भाव कहा कितना टूटा
वही लखनऊ मंडी में गेहूं के भाव 150 रुपए प्रति क्विंटल तक गिर गए एवम् गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गया। कोटकपूरा एवम् अशोकनगर मंडी में 50 रूपए एवम् बैतूल मंडी में 70 रुपए की गिरावट आई। राजस्थान की बारां मंडी में 80 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक गिरावट देखने को मिली।
बता दें कि सरकार के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है इस फैसले के तहत सरकार के द्वारा तत्काल प्रभाव से गेहूं की स्टॉक लिमिट लगा दी गई है गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाने की प्रमुख वजह है गेहूं की कीमतों में आ रही तेजी है।
कब तक जारी रहेंगी गेहूं की स्टॉक लिमिट
सरकार द्वारा लिए गए फेंसले के तहत गेहूं पर स्टॉक लिमिट 31 मार्च 2023 तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार गेहूं को खुले बाजार में निकाल सकती है, सरकार 2024 के आम चुनाव को देखते हुए गेहूं के रेट पर बढ़ोतरी पर लगाम करना चाहती है।
केंद्र सरकार गेहूं omss के जरिए जारी करेगी इसके लिए सरकार ने गेहूं पर रोक लगाई है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सरकार सरकार के द्वारा जून के अंतिम सप्ताह तक 15 लाख टन गेहूं व्यापारियों और उपभोक्ता थोक के लिए जारी किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए रिजर्व प्राइस ₹3100 प्रति क्विंटल जारी किया है।
सरकार द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार व्यापारी अपने स्टॉक संबंधित सभी विवि दिखाइए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी गेहूं की स्थिति की घोषणा करें।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं के मंडी भाव यहां देखे
ये भी पढ़ें 👉 पीएम किसान योजना को लेकर बड़ी ख़बर जानें कब आयेगा अकाउंट में पैसे