जॉब/वेकैंसी

SSC GD Final Result 2024 out: एसएससी जीडी के 46 हजार कांस्टेबल पदों हेतु रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे रिजल्ट डाउनलोड

कांस्टेबल, असम राइफल्स, बीएसएफ सहित अन्य पदों का भर्ती रिजल्ट हुआ जारी, देखे कैसे रिजल्ट चेक करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC GD Final Result 2024 out download link: देश के अनेक युवाओं के लिए खुशखबरी आई है, क्योंकि एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों हेतु रिजल्ट जारी कर दिया गया है, आज जारी रिजल्ट में 46617 से अधिक युवाओं को फाइनल कट लिस्ट में शामिल किया गया है..

 

 

SSC GD Final Result 2024 out ऐसे चेक करें फाइनल रिजल्ट

SSC GD Final Result News: एसएससी जीडी कांस्टेबल हेतू जिन युवाओं ने परीक्षा दी थी, वह सब अभ्यर्थी घर बैठे ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते है, जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.इन पर जाकर चेक कर सकते है। उक्त भर्ती में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF), असम राइफल एसएफ और राइफलमैन में कांस्टेबल (GD) के पदों पर भर्ती की जा रही हैं ।

SSC GD Final Result 2024 download link हेतू यहां देखे

1. कांस्टेबल पदों हेतु आवेदक अभ्यर्थी सबसे पहले गूगल पर आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर क्लिक करें।

2. इसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर SSC GD Merit List 2024 पर लिंक को ओपन करें।

3. SSC GD Merit List 2024 पर लिंक क्लिक करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे डाउनलोड कर ले।

4. अभ्यर्थी उक्त pdf को download करके आसानी से अपने नाम एवं final result को चेक करें। जिसका लिंक नीचे दिया गया है..

SSC GD Final Result Direct link download here

5. यदि आवश्यक हो तो इस लिस्ट को भविष्य हेतु अभ्यर्थी प्रिंट आउट या डिजिटल प्रति अपने पास रखें।

इतने आवेदकों ने दी थी कांस्टेबल पदों हेतु परीक्षा

Ssc constable exam:- परीक्षा को 20 फरवरी से लेकर 7 मार्च व 30 मार्च को सीबीटी मोड (computer based test) में आयोजित करवाया गया था। वहीं 10 जुलाई 2024 को इस परीक्षा को लिखित परिणाम जारी हुआ था और लिखित परीक्षा के बाद टोटल 351176 उम्मीदवार PET, PST संक्षिप्त सूची किया गया ।

How munch candidate selected in Ssc GD Final Result cut off and list

SSC GD Final Result 2024 Released: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इस लिस्ट में कुल 39375 पुरुष अभ्यर्थी एवं 4891 महिला कांस्टेबल भर्ती हेतु फाइनल चयन किया गया है, जिसमें 12017 बीएसएफ, 13632 CISF, 9410 CRPF l, 1926 SSB, 6287 ITBP, 2990 AR एवं 296 SSF हेतु चयन किया गया है। इसके अलावा 845 उम्मीदवार का रिजल्ट अभी भी रोका गया है।

ये भी पढ़ें 👉पशुपालकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दे रही है मध्य प्रदेश सरकार, जाने कैसे ले लोन

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button