सोयाबीन भाव में कितनी तेजी की उम्मीद जानें सोया तेल एवम् सोया मिल तेजी मंदी रिपोर्ट 2024
बीते सप्ताह सोयाबीन भाव में तकरीबन 100 से 125 रुपए प्रति क्विंटल तक गिरावट दर्ज की गई है, इसका प्रमुख कारण विदेशी बाजारों में उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान एवम् मिल मांग में कमजोरी बना हुआ है।
सोयाबीन भाव में विदेशी बाजारों से ख़बर
विदेशी बाजारों की बात करें तो ब्राजील में इस बार उत्पादन अनुमान में कमी लगाई जा रही है हालांकि इसके बावजूद भी औसत उत्पादन में ज्यादा कमी नहीं आएगी यानी बीते वर्ष की भांति बना रहेगा। दूसरी ओर अर्जेंटीना में 50 मिलियन टन से अधिक सोयाबीन के उत्पादन बने रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस समय अर्जेटीना में सोयाबीन की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है एवम् मौसम भी फसल के लिए अनुकूल बना हुआ है, वहीं देखें तो ब्राजील में 5% से अधिक क्षेत्र में सोयाबीन के कटाई पूरी हो चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय सोया उत्पादक देश ब्राज़ील और अर्जेटीना के बढ़े फसल को देख सोयमील के भाव अंतराष्ट्रीय बाजार में घट रहे हैं। सोयमील के भाव लगातर घटने से भारतीय सोयमील की एक्सपोर्ट पैरिटी में नहीं बन पा रही।
दूसरी और घरेलू् बाजार में पशु आहार की मांग भी सामान्य बनी हुई है, जिससे सोयाबीन भाव की क्रशिंग भी धीमी बनी हुई है। सरकार द्वारा खाद्य तेलों का रियायती दरो पर आयात की अवधि को एक वर्ष बढ़ा दिया है। जिससे लोकल क्रशिंग की डिमांड बनी पड़ेगी।
सोयाबीन भाव में कितनी तेजी मंदी
अगले महीने फरवरी 2024 में सरसो की फसल भी मंडियों में आवक होने लगेगी, जिससे सोयाबीन की डिमांड सिमित बनी रहेगी। सप्लाई डिमांड की स्थिति को देखते हुए सोयाबीन में तेजी की उम्मीद बेहद कम। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट आवक चार्ट को देखें तो 4760 का सपोर्ट है। जो की इस सीज़न का बॉटम भाव भी था। 4760 के करीब से सोयाबीन भाव में कुछ रिकवरी की उम्मीद दिख रही है। लेकिन फिलहाल 5100 से ऊपर जाने की उम्मीद भी कम हैं। व्यापार अपने विवेक से करें
शुभ संदेश:- मंडी बाजार वेबसाईट के एडमिनिस्ट्रेशन एवम् संपूर्ण टीम की ओर से देश के तमाम लोगों को राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं, सभी की जिंदगी में श्री राम खुशियां लाए। देशवासियों से खास अपील सभी अपने घरों में राम के नाम का दीपक 🪔🪔🪔🪔🪔 जरुर जलाए 🙏🙏🙏 एवम् 22 जनवरी 2024 को दीवाली से पहले दीवाली जैसा माहोल बनाए। बोले जय जय जय श्री राम 🪔🙏🙏🙏🙏
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें👉Mahila Samman Saving scheme: इस स्कीम में 2 सालों तक थोड़े थोड़े पैसे जमा करके बनाए लाखों पैसे
ये भी पढ़ें👉electricity Bill: किसानों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक बिजली बिल पर सरचार्ज होगा माफ, 10 करोड़ को मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें👉बीते सप्ताह सोने के रेट में 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 62000 के करीब, चांदी में 1 हजार की गिरावट
मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल फॉलो करें 👉 दवाएं