आज के सोयाबीन मंडी भाव एवं सोया प्लांट रेट 17 अक्टूबर 2024
Soybean ka bhav: मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात समेत अन्य राज्यों के सोयाबीन मंडी भाव एवं प्लांट भाव
Soybean Rate Today 17 October 2024 | (सोयाबीन मंडी भाव) किसान भाइयों सोयाबीन की नई आवक लगातार अनाज मंडियो में बढ़ने लगीं हैं, बीते दिनों लगातार उतार चढ़ाव सोयाबीन की कीमतों में देखने को मिल रही हैं, ऐसे में आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात एवम् अन्य कृषि उपज मंडी समिति में सोयाबीन का भाव किस प्रकार से रहे, आइए जानते हैं..
आज का सोयाबीन मंडी एवं प्लांट भाव | soybean rate today
अनाज मंडी में आज सोयाबीन भाव में भारी उथल पुथल बनी हुई हैं, आज सोयाबीन के भाव में आज कुछ अनाज मंडी में तेजी, जबकि कुछ मंडी में मंदी देखने को मिल रही है, अकोला मंडी में सोयाबीन 100 रूपये तेज होकर भाव 3700 से 4500 रूपए प्रति क्विंटल, जबकि इंदौर मंडी में सोयाबीन के दाम में 10 रूपए की मंदी के साथ 4600/4650 रूपए प्रति क्विंटल तक बिकी हैं, अन्य अनाज मंडी के ताजा बाजार भाव निचे देखे.
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
आज का सोयाबीन अनाज मंडी का भाव इस प्रकार रहा..
इंदौर मंडी 4600/4650 रूपए प्रति क्विंटल-100 मंदी)
अकोला मंडी 3700/4500 रूपए प्रति क्विंटल (+100 तेजी)
आवक हुईं 10000 बोरी
नागपुर मंडी सोयाबीन 3200/4350 रुपए प्रति क्विंटल
आवक हुईं 3000 बोरी
अमरावती मंडी सोयाबीन 3500/4100 रूपए प्रति क्विंटल
आवक हुईं 12000 बोरी
हिंगणघाट मंडी 3700/4470 रूपए प्रति क्विंटल (-40 मंदी)
आवक 9500 बोरी
नांदेड़ मंडी सोयाबीन 4000/4350 रुपए प्रति क्विंटल
आवक हुईं 2500 बोरी ।
नोट: महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर अधिकतर मंडिया बंद।
मध्य प्रदेश सोयाबीन प्लांट रेट
टीकमगढ़ के.पी.सॉल्वेक्स सोया प्लांट रेट 4580 रूपए (+30), सतना बैतूल ऑयल 4640 रूपए (+15), नीमच प्रोटीन 4750 रूपए, शिप्रा महेश ऑयल रिफ़ाइनरी सोया प्लांट रेट 4550 रुपए (-25), ग्वालियर धीरेंद्र सोया प्लांट 4765 रूपए (+15 ), सागर स्नेहिल सोया प्लांट 4600 रुपए , हरदा सालासर सोया प्लांट 4650 रूपए (+50), मंदसौर सूर्या फ़ूड सोया प्लांट 4710 रूपए (+10) तक रहा।
महाराष्ट्र सोयाबीन प्लांट भाव
लातूर अरिहंत वेगोइल्स सोया प्लांट 4640 रूपए, धनराज सॉल्व्हेक्स सोया प्लांट रेट 4750 रूपए, मीनाक्षी सॉल्व्हेक्स सोया प्लांट रेट 4550 रूपए, इंदापुरसोनाई खाद्य पदार्थ 4525 रूपए, गंगाखेड़ सोया प्लांट महाराष्ट्र ऑइल एक्सट्रॅक्शन प्रा.लि. 4580 रूपए (-20) तक रहा।
ये भी पढ़ें 👉 आज का सरसों का रेट
ये भी पढ़ें 👉 आज का नरमा कपास भाव
ये भी पढ़ें 👉 आज के सोना चांदी के दाम
- Conclusion:- soybean Ka rate। कृषि उपज मंडी में आज के भाव www.mandibazarbhav.com वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रकार की जानकारी समय समय पर मार्केट ट्रेंड एवम् मीडिया रिपोर्ट एवं मीडिया ग्रुप से जुड़े विभिन्न स्थानों से आप तक पहुंचाई जाती हैं। ।