कमज़ोर डिमांड के चलते सोयाबीन का भाव स्थिर, जानें सोयाबीन रेट में तेजी कब आएगी?
बीते दिनों प्लांट भाव में कमज़ोर डिमांड के चलते सोयाबीन का भाव गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। बीते सप्ताह सोयाबीन का भाव ओसतन 50 से 100 रुपए कमज़ोर रहा। आवक के शुरुवाती 2 माह में प्लांटो की जबर्दस्त मांग बनी रही जिसके चलते प्लांटो ने जमकर खरीददारी की। वही खल की डिमांड के चलते एक्सपोर्ट डिमांड पूरी करने हेतु भी खरीददारी हुई।
स्पोर्ट न होने से सोयाबीन का भाव स्थिर
इस समय भारत के सोयमील की किमते अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से काफ़ी तेज है, जिसके चलते डिमांड का स्पोर्ट नही बन रहा। दूसरी ओर आस्ट्रेलिया एवम् ब्राजील में उत्पादन में बढ़ोतरी से सप्लाई में कोई कमी नही बन पा रही। यानी जबतक सोया तेल सोयामील की डिमांड अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में नही निकलती उस समय तक सोयाबीन रेट में तेजी की उम्मीद कम नज़र आ रही है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में डिमांड में कमी.
हालांकि इस सीज़न में घरेलू उत्पादन कम रहा है, जिसके चलते सीज़न के शुरुवाती दिनों में 700 से 800 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी को मिली थीं, यदि शुरुवाती तेजी आई यह घातक सिद्ध हुई, जैसा की पिछली साल भी हुआ। हाल की वैश्विक डिमांड एवम् सप्लाई को देखते हुए सोयाबीन के भाव में तेजी की उम्मीद कम नज़र आ रही है। इस समय की रिकवरी नजर नही आ रही, एवम् 5400 रुपए से ऊपर तेजी की उम्मीद बहुत कम है। तेलों में ड्यूटी बढोतरी से और वायदा की शुरुवात के बगैर सोयाबीन में स्थाई तेजी की संभवाना कम है।
सभी अनाज भाव की जानकारी 👉 व्हाट्सअप ग्रुप में पाए
सोयाबीन प्लांट भाव इस प्रकार चल रहे हैं…
अवी एग्रो उज्जैन 4900, बंसल मंडीदीप 4925, बैतूल आइल 5025, धानुका सोया 4975, धीरेंद्र सोया नीमच 4975, दिव्य ज्योति 4875, गुजरात अंबुजा 4825, हरिओम रिफाइनरी 4975, केएन एग्री इटारसी 4881, खंडवा आइल 4925,
लिविंग फूड शुजालपुर 4925, एमएस साल्वेक्स नीमच 4950, नीमच प्रोटीन 4950, प्रकाश 4970, रामा फास्फेट धरमपुरी 4850, आरएच साल्वेक्स सिवनी 5050, श्रीमहेश आइल रिफाइनरी शिप्रा 4850, सोनिक बायोकेम मंडीदीप 4900, स्नेहिल सोया देवास 4920, अंबिका कालापीपल 4900 रुपये प्रति क्विंटल ।
ये भी पढ़ें👉फसल बीमा योजना के तहत इस सरकार ने सेब आम नींबू आडू एवम प्लम की बीमा राशी में की बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें👉भावांतर भरपाई योजना का फर्जीवाड़ा आया सामने,इन जिलों में जांच करने के आदेश
ये भी पढ़ें👉सरकार का बड़ा यूटर्न, गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक को हटाया गया
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👇👉 यहां क्लिक करके जुड़े