soybean and sunflower oil price today: सूरजमुखी और सोयाबीन तेल में जून तक भारत सरकार ने आयात शुल्क हटाने का निर्णय लिया भारत सरकार ने सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात को लेकर यह स्पष्ट किया कि 31 मार्च से पहले आयात होने वाले तेल पर आयात शुल्क मुफ्त रहेगा बंदरगाहों पर हजारों कार्गो आयात के नियमों को लेकर भ्रम की स्थिति में फंस गए थे.।
soybean and sunflower oil rate Update
साल के शुरुवाती में भारत इस वर्ष वनस्पति तेलों का दुनिया का सबसे बड़ा आयातक 1 अप्रैल से शुरू होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान 2 मिलियन टन सोया तेल और सूरजमुखी कच्चे तेल के आयात पर शुल्क में दी जाने वाली छूट को समाप्त कर दिया था . डीलरों के मुताबिक इस कदम से चलते भारतीय बंदरगाहों पर 90000 टन माल करीबन कार्गो फंस चुके थे 31 मार्च से पहले जिन्हें लोड किया.
संदीप बाजोरिया वनस्पति तेल ब्रोकरेज व कंसलटेंसी फर्म सनविन ग्रुप के सीईओ ने बताया कि बीते हफ्तों में कुछ कार्गो बंदरगाह पर फस चुके थे सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश के बाद अब वे प्रवेश हो सकते हैं भारत सूरजमुखी का आयात रूस और यूक्रेन से करता है वही सोया तेल का आयात ब्राजील अर्जेंटीना संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा करता है.
soybean and sunflower oil:- सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के बीवी मेहता कार्यकारी निदेशक का कहना है कि सरकारी अधिसूचना से आयतको को राहत महसूस होगी जिससे तिलहन की कीमतों में कमी आएगी इसके साथ किसानों की आय में भी कमी दिखेगी मई में सोया तेल और सरसों की तेल की अधिकता के चलते भारत में पाम तेल आयात भी गिर सकता है डीलरों के अनुसार अप्रैल में पाम तेल का आयात 1 महीने के दौरान 3 फिसदी गिरावट के साथ पिछले 14 महीनों के निचले स्तर पर आ गया।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं चना मूंग मोठ मसूर दिल्ली मार्केट रेट
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें