Soya oil price today live 13 july: साथियों सोयाबीन तेल का भाव ग्राहकी निकलने तथा आपूर्ति घटने से हाल ही में सोया रिफाइंड के भाव 550 रूपए प्रति क्विंटल बढ़ गए। भविष्य में भी गिरावट की संभावना नजर नहीं आ रही।
सोयाबीन तेल का भाव। Soya oil Rate Today Live
ग्राहकी निकलने से सोया रिफाइंड एक माह दौरान निचले स्तर से 550 रूपए बढ़कर 9950 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। सोयाबीन तेल के भाव टीनों में 100 रूपये बढकर 16801750 रूपये हो गए। खाद्य तेलों का आयात अधिक होने के बावजूद आयातकों की बिकवाली घटने के दौरान कांदला में सोयाबीन रिफाइंड के भाव 500 रूपये बढ़कर 9200 रुपए प्रति कुंटल हो गए।
सोयाबीन का उत्पादन मुख्यत मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों में होता है। चालू सीजन के दौरान देश में सोयाबीन की बिजाई का रकबा कम हुआ है। बिजाई का रकबा घटने के बाऊजूद स्टाक अधिक होने के कारण मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की मंडियों में प्लांटो की मांग घटने के कारण के सोयाबीन के भाव 200 रूपए घटकर प्लांट डिलीवरी 5000/5100 रुपए तथा लूज में 4700/ 4800 रुपए प्रति कुंतल रह गए।
वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए भविष्य में इसमें और तेजी की संभावना नहीं है एवम् बाजार हल्का फुल्का ऊपर नीचे रह सकता है।
वही सोया सीबीओटी अगस्त वायदा के अनुसार 0.99 रिंगीट की बढ़ोतरी के साथ 65.33 एवम् दिसंबर वायदा के मुताबिक सीबीओटी सोया तेल के भाव में भी 1.17 रिंगिट की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ उधर सोया सीड अगस्त वायदा के अनुसार 20.5 प्वाइंट की वृद्धि के साथ बंद हुआ।
ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन का आज का भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें