Soyabean New variety 2023: सोयाबीन की ये टॉप नई किस्में जो कम समय में पकने में है सक्षम और देगी अच्छा उत्पादन
Soyabean New variety 2023 : इस समय किसान साथी खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच किसानों हेतु NRC की नई किस्म को मंजूरी दी गई है। ये सोयाबीन की नई किस्म कम समय में तैयार हो जायेगी साथ में इसमें किट रोगों से प्रतिरोधक की भी सक्ति होगी। वही इसका उत्पादन भी अच्छा होगा।
इन सभी नई किस्मों को इंदौर अनुसंधान संस्थान के द्वारा विकसित किया गया है। अतः आज हम इस मंडी बाजार भाव के इस आर्टिकल में NRC द्वारा विकसित की गई नई किस्मों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
ये है सोयाबीन की प्रमुख नई उन्नत किस्में । Soyabean New variety 2023
Soyabean New variety 2023 : पिछ्ले कई सालो से सोयाबीन पर अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों के तहत भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान (IISR) इंदौर द्वारा लगातार नई किस्मों को विकसित किया जा रहा है। प्रयासों के द्वारा ही इंदौर द्वारा सोयाबीन की नई किस्म विकसित की गई है जिसमें प्रमुख रुप से एनआरसी 157 एनआरसी 136 और एनआरसी 131, एनआरसी 149 शामिल है जिन्हें सरकार द्वारा अनुसंसा की गई है। जिसको बोकर अच्छी पैदावार ले सकते है।
चलिए विस्तार से सोयाबीन की टॉप नई उन्नत किस्म के बारे में जानते हैं:-
सोयाबीन किस्म NRC 157। NRC 157 soyabean variety
एनआरसी 157 सोयाबीन किस्म के बारे में प्रमुख साइंटिस्ट के अनुसार यह किस्म ( soyabean variety NRC 157) ये किस्म मध्यम समय में पकने वाली किस्म है जो तकरीबन 90 से 95 दिनों में पक जाती है। 1उक्त किस्म बैक्टीरिया पस्टयुल अल्टनेरिया लीफ स्पॉट एवम् टारगेट लीफ स्पॉट समेत अन्य बीमारियों के प्रति मध्यम प्रतिरोधी क्षमता की है।
इसका अधिकतम उत्पादन 32 कुंटल तक प्राप्त किया जा सकता है जबकि ऐवरेज उत्पादन की बात करे तो तकरीबन 27 कुंटल तक लिया जा सकता है। एनआरसी 157 किस्म का संस्थान द्वारा खेतों में प्रशिक्षण के दौरान यह न्यूनतम हानि के साथ इसकी बुवाई 20 जुलाई के आसपास सबसे अच्छी मानी गई है।
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
सोयाबीन की NRC 131 किस्म। Soyabean variety NRC 131
एनआरसी 131 के बारे में कहा गया है कि यह तकरीबन 95 दिनों की अवधि में पककर तैयार हो जाती है जो तकरीबन 25 कुंटल तक ऐवरेज प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने में सक्षम है जबकि अधिकतम उत्पादन की बात करें तो यह तकरीबन 30 से 32 कुंटल तक उत्पादन दे सकती है यह किस्म टारगेट लीफ स्पॉट एवं चारकोल रॉट जैसी बीमारियों के प्रति मध्यम रूप से प्रतिरोधक क्षमता वाली किस्म है। यह किस्म प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश के लिए काफी उपयुक्त मानी गई है।
सोयाबीन किस्म NRC 136 । Soyabean New variety NRC 136
Soyabean New variety 2023 :सोयाबीन की एनआरसी 136 किस्म जो प्रमुख रूप से देश के पूर्वी हिस्सों में खेती के लिए उपयुक्त मानी गई है । इस समय मध्य प्रदेश में भी इस किस्म की खेती की जा रही है। वैज्ञानिकों द्वारा कहा गया है कि यह किस्म तकरीबन 105 से 110 दिन का समय पकने में लेती है एवं एवरेज उत्पादन 27 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक दे सकती है । यह किस्म मुंग बीन येलो मोजैक वायरस के प्रति मध्यम प्रतिरोधी किस्म है और इसे भारत में सूखे क्षेत्र में भी उगाई जा सकती है।
सोयाबीन किस्म NRC 149। Soyabean variety 149
सोयाबीन की एनआरसी 149 किस्म प्रमुख रूप से उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में अनुशंसा की गई है।यह किस्म प्रमुख रूप से रायकटोनीया एरियल ब्लास्ट पीला मॉक रोग एवं गडल बीटल और प्रणभक्षी कीटों के प्रति रोग प्रतिरोधी है। इसके अतिरिक्त NRC की 152 किस्म भी 90 दिनो बाद में पकने वाली उन्नत किस्म है जो खाद्य गुणों से संपन्न एवम् एसिड जैसे लक्षणों से विमुक्त किस्म मानी जाती है।