सोया तेल में तेजी से सोयाबीन मंडी भाव में तेजी की उम्मीद एक सप्ताह में तकरीबन 200 रूपए तक बढ़े दाम
पिछले सप्ताह में सोयाबीन मंडी भाव में तकरीबन ₹200 प्रति कुंतल तक तेजी देखने को मिली है इसका प्रमुख कारण सोया तेल की कीमतों में तेजी रही सरकार द्वारा करोड़ सोयाबीन तेल की तारीफ दर में 17 डॉलर प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गई है, ऐसे में सोयाबीन की कीमतें लगातार बढ़ते के आसार दिखाई दे रहे है।
सोयाबीन मंडी भाव में 200 रुपए की तेजी
मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह में सोयाबीन में मजबूती बनी रहेगी । सोया प्लांटो की दिवाली का समर्थन घटी कीमतों पर होने के चलते एक सप्ताह में जलगांव में सोयाबीन के भाव ₹200 प्रति क्विंटल तेज होकर ₹5200 प्रति क्विंटल के सत्र पर पहुंच गए हैं। हालांकि इससे पहले इतने रुपए की ही मंदी भी देखने को मिली थी । शिकागो के प्रोजेक्शन में निवेशकों की मजबूत दिवाली के चलते 86 पॉइंट एवं केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 64 रिंगिट प्रति टन की तेजी देखने को मिली है इसे बाजार में सोयाबीन के भाव में मजबूती देखने को मिल सकती है।
सोया तेल की कीमतों में ज्यादा उतार चढ़ाव नही
हाल ही में सोया ऑयल की टैरिफ दर में 17 डॉलर प्रति टन की वृद्धि की गई है। तेरी दर में बढ़ोतरी एवं दीपावली कमजोर होने से बीते एक सप्ताह के दौरान सोया रिफाइंड तेल के दाम ₹350 प्रति क्विंटल बढ़कर 10250 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए राजस्थान महाराष्ट्र एवं एमपी में सब टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर रहने से सोया तेलों की कीमतों में भी तेजी का रुक जारी रहा आपूर्ति व मांग को देखते हुए सोया तेल के भाव में ज्यादा ऊपर नीचे होने के संभावना कम है।
ये भी पढ़ें 👉 निर्यात प्रतिबंध के बावजूद धान एवम् चावल की कीमतों में 500 रूपए प्रति क्विंटल तक तेज रहा।
ये भी पढ़ें 👉 प्याज पर सरकारी प्रतिबंध के बाद अब किसानों ने शुरू किया आंदोलन
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें