सोयाबीन मंडी भाव में तेजी रहेगी। शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में वृद्धि जारी। केएलसी बाजार भी तेज
सोयाबीन मंडी भाव में तेजी रहेगी। नमस्कार किसान साथियों mandibazarbhav.com के इस आर्टिकल में हम जानेंगे सोयाबीन का मंडी भाव किस प्रकार से चल रहे हैं सोयाबीन में तेजी या फिर मंदी सोयाबीन के भाव इस प्रकार से रह सकते हैं और कितनी तेजी मंदी बन सकती है इसके बारे में विस्तार से आज के इस आर्टिकल में जाने वाले हैं तो चलिए साथियों जान लेते हैं सोयाबीन मंडी भाव एवं सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट।
सोयाबीन मंडी भाव में तेजी रहेगी जारी।soyabean rate
बीते दिन बढ़ी कीमत पर भी सोयाबीन की बिक्री मजबूत ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए और तेज होकर 5200 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। एक दिन पूर्व भी इसमें इतनी ही तेजी आई थी। दूसरी ओर भोपाल मंडी में सोयाबीन के भाव 4900 रुपए प्रति क्विंटल तक बने रहे। उदगीर मंडी में 20 रुपए की तेजी के साथ 5020 रुपए एवम्र
बार्शी मंडी में 100 रुपए प्रति क्विंटल तक उछाल के साथ 4950 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक गया।
अमेरिका में बुआई में करीब 40 लाख एकड़ की कमी आने के आंकड़े आने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 418 सेंट प्रति पौंड का उछाल आने की जानकारी मिली।
केएलसी बाजार में तेजी
हालांकि केएलसीई में साप्ताहिक अवकाश रहा लेकिन बीते दिन लिवाली बढ़ने से इसका सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा 30 रिंगिट प्रति टन तेज हुआ था। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन थोड़ा और तेज हो सकता है।
ये भी पढ़ें 👉 महुआ फूल रिपोर्ट
ये भी पढ़ें 👉 मक्का मंडी भाव रिपोर्ट
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें